चिली में स्वास्थ्य प्रणाली अपनी क्षमता की सीमा पर पहुंची : राष्ट्रपति
चिली के राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा ने कहा है कि देश की स्वास्थ्य प्रणाली कोविड-19 की एक नई लहर के बीच अपनी क्षमता की सीमा पर है क्योंकि पिछले हफ्ते एक दिन में यहां 7,000 से अधिक मामले दर्ज हुए थे

सैंटियागो। चिली के राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा ने कहा है कि देश की स्वास्थ्य प्रणाली कोविड-19 की एक नई लहर के बीच अपनी क्षमता की सीमा पर है क्योंकि पिछले हफ्ते एक दिन में यहां 7,000 से अधिक मामले दर्ज हुए थे। पिनेरा ने सोमवार को स्थानीय मीडिया को बताया, "मामलों की संख्या में इस कदर हो रही बढ़ोत्तरी से चिली काफी प्रभावित हुआ है। इस स्थिति के चलते हमारी स्वास्थ्य प्रणाली अपनी क्षमता की सीमा पर पहुंच गई है।"
सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस खतरे का सामना करने के बारे में उन्होंने कहा कि देश में सार्वजनिक और निजी स्वास्थ्य प्रणाली में मजबूती लाई गई है, कोरोना मरीजों के लिए बेडों की संख्या दोगुनी कर दी गई है और संस्थागत क्व ॉरंटाइन सहित और अन्य प्रतिबंधों की भी व्यवस्था की गई है।
उन्होंने यह भी कहा, "हम सभी वायरस के नए वेरिएंट, नए म्यूटेंट के सामने आने की बात से अवगत हैं और इनमें से कई तो बेहदत संक्रामक हैं, जिससे देशवासियों के साथ-साथ दुनिया भर के लोगों की सेहत को खतरा है।"
चिली में कोरोना संक्रमण की नई लहर से स्वास्थ्य प्रणाली पर इस वक्त काफी दबाव बना हुआ है।


