Top
Begin typing your search above and press return to search.

स्वास्थ्य सचिव ने की कोरोना वायरस से बचाव की समीक्षा

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की सचिव ने विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य सचिवों के साथ कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव एवं प्रबंधन पर तैयारियों की समीक्षा की

स्वास्थ्य सचिव ने की कोरोना वायरस से बचाव की समीक्षा
X

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की सचिव प्रीति सूदन ने शनिवार को विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य सचिवों के साथ कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव एवं प्रबंधन पर तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान स्वास्थ्य सचिवों के साथ ही राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) के वरिष्ठ अधिकारी और हवाई अड्डे के सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारी (एपीएचओ) भी शामिल रहे।

वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन भी प्रतिदिन ताजा हालात और राज्यों की तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सचिव ने कहा, "उभरते वैश्विक हालात को देखते हुए केंद्र के स्तर पर संबंधित और राज्यों के साथ समन्वय से कई कदम उठाए गए हैं। उच्च सतर्कता बनाए रखने, सामुदायिक निगरानी के लिए प्रोटोकॉल के संबंध में सतर्क रहने और हवाई अड्डों एवं जांच-चौकियों पर छानबीन तेज करने की जरूरत है।"

उन्होंने मजबूत और प्रभावी सामुदायिक निगरानी उपायों के महत्व पर जोर दिया। इसके अलावा उन्होंने राज्यों को यह सुनिश्चित करने की सलाह दी कि रक्त के नमूनों के संग्रह और परीक्षण के लिए आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन किया जाए।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने शनिवार को देश के सभी राज्यों के साथ यह समीक्षा बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए की थी।

प्रीति सूदन ने कहा, "राज्यों को हवाई अड्डों पर एपीएचओ और जांच-चौकियों को मजबूत करने के लिए अपेक्षित कर्मी उपलब्ध कराने की सलाह दी गई है। राज्यों से सभी आवश्यक व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई), मास्क इत्यादि की पर्याप्त आपूर्ति और पर्याप्त संख्या में तैयार पृथक वार्ड सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया।"

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सचिव ने निवारक उपायों पर समुदाय में जागरूकता बढ़ाने और राज्य नियंत्रण कक्ष संख्या के बारे में भी लोगों को बताने का आग्रह किया है। ईरान से आए लोगों के संदर्भ में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की विशिष्ट समीक्षा की गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस को लेकर अतिरिक्त निर्देश भी जारी किए हैं। इन निर्देशों के तहत भारतीयों को यह सलाह दी गई है कि अगर अत्यंत आवश्यक न हो तो वे कोरिया गणराज्य, ईरान और इटली की यात्रा करने से बचें।

कोरिया गणराज्य, ईरान और इटली से आ रहे लोगों अथवा 10 फरवरी 2020 से अब तक वहां से यात्रा कर आए लोगों को भारत में आगमन पर 14 दिनों तक अलग चिकित्सा वार्ड में रखा जा सकता है।

किसी भी तरह के तकनीकी सवाल का उत्तर पाने के लिए संबंधित व्यक्ति स्वास्थ्य मंत्रालय के नियंत्रण कक्ष के चौबीसों घंटे चालू रहने वाले हेल्पलाइन नम्बर 91-11-23978046 पर संपर्क कर सकते हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it