कोरोना से बिगड़ते हालात पर स्वास्थ्य मंत्री ने जताई चिंता
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में संक्रमण का 34.09 प्रतिशत हो चुका है

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में संक्रमण का 34.09 प्रतिशत हो चुका है। इस बिगड़ते हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर आज स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने राजधानी में अफसरों की बड़ी बैठक ली। इस बैठक में लॉक डाउन को लेकर गंभीरता से चर्चा की गई, जिसमें होने वाले आर्थिक नुकसान को लेकर बात सामने आई।
स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक लॉक डाउन का निर्णय तत्काल लिया जा सकता है, क्योंकि इस समय हालात गंभीर हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि 34 फीसदी संक्रमित अकेले राजधानी में है। ऐसे में देर नहीं की जा सकती, पर लॉक डाउन किए जाने से खासतौर पर गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
स्वास्थ्य मंत्री ने अंत में कहा कि बैठक में तमाम पहलुओं पर गंभीरता से विचार किया गया है और अब राजधानी में लॉक डाउन का अंतिम निर्णय कलेक्टर पर छोड़ा गया है। परिस्थितियों के आधार पर कलेक्टर ही इस बात की घोषणा करेंगे।
स्वास्थ्यकर्मियों की सभी छुट्टियां रद्द
छत्तीसगढ़ में सभी स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गयी है। कोरोना की वजह से बिगड़े हालात के बीच राज्य सरकार ने सभी स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टियों को रद्द करने का आदेश जारी किया है। कोई भी स्वास्थ्यकर्मी बिना कलेक्टर की इजाजत के मुख्यालय से बाहर नहीं जा सकेगा। इस बाबत स्वास्थ्य विभाग ने सभी संभागीय संयुक्त संचालक, सभी ष्टरू॥ह्र और सिविल सर्जन को आदेश जारी कर दिया है।
स्वास्थ्य संचालक की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि विभाग के अंतर्गत समस्त अधिकारी/कर्मचारियों के समस्त प्रकार के अवकाश तत्काल प्रभाव से निरस्त किये जाते हैं। समस्थ अधिकारी/कर्मचारी मुख्यालय में रहकर कार्य संपादित करेंगे ।
किसी अधिकारी/कर्मचारी को विशेष परिस्थिति में अवकाश की आवश्यकता हो अथवा मुख्यालय छोडऩा अनिवार्य हो तो जिला कलेक्टर की अनुमति के बाद ही अवकाश में प्रस्थान करेंगे अथवा मुख्यालय से बाहर रहेंगे।
हेल्थ डायरेक्टर ने इस बात पर नाराजगी जतायी है कि कर्मचारियों के प्रशिक्षण और अन्य तरह की छुट्टियों को स्वीकृत किये जाने हेतु अनुशंसा सहित प्रस्ताव संचालनालय को भेजा रहा है।
व्हीआईपी करिश्मा कांपलेक्स में मिले 15 कोरोना मरीज
राजधानी रायपुर में लगातार कोरोना का कहर जारी है, वही रायपुर में बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण को देखते हुए भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन लगाने के लिए कलेक्टरों को निर्देश भी दे दिए है।
वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर के खम्हारडीह स्थित व्हीआईपी करिश्मा कांपलेक्स में बीते 1 हफ्ते के अंदर 15 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। फिर भी प्रशासन द्वारा कांपलेक्स को कंटेनमेंट जोन नहीं बनाया गया है।साथ ही वहां लोगों का आना जाना जारी है और कांपलेक्स के घरों में काम करने वाली महिलाओं और पुरुषों का आवाजाही भी जारी है। जिससे काम करने वालों के घर वालों को भी संक्रमण का खतरा हो सकता है। कोरोना वायरस के शुरुआती दौर में कांपलेक्स में तकरीबन एक से डेढ़ महीने तक लोगों की आवाजाही को बंद रखा गया था, अब जब एक हफ्ते के अंदर में 15 मरीज मिलने के बावजूद अभी तक कांपलेक्स को कंटेनमेंट जोन नहीं बनाया गया है।


