Begin typing your search above and press return to search.
स्वास्थ्य मंत्री और कांग्रेस के तीन विधायकों ने उपराज्यपाल के संबोधन का किया बहिष्कार
पुड्डुचेरी के स्वास्थ्य मंत्री मल्लादी कृष्णा राव और सत्तारूढ़ कांग्रेस के तीन विधायकों ने शुक्रवार को उपराज्यपाल के संबोधन का बहिष्कार किया।

पुड्डुचेरी । पुड्डुचेरी के स्वास्थ्य मंत्री मल्लादी कृष्णा राव और सत्तारूढ़ कांग्रेस के तीन विधायकों ने शुक्रवार को उपराज्यपाल के संबोधन का बहिष्कार किया।
उपराज्यपाल किरण बेदी ने जैसे ही अपना भाषण शुरू किया मंत्री और तीनों सदस्य सदन से बहिर्गमन कर गये।
मुख्यमंत्री के संसदीय सचिव लक्ष्मीनारायणन, जयमूर्ति और सरकार के सचेतक अनंतरमन ने श्री कृष्णा राव के साथ सुश्री बेदी के संबोधन का बहिष्कार किया। श्री लक्ष्मीनारायणन और श्री जयमूर्ति ने विरोध जताने के लिए काली कमीज पहन रखी थी।
श्री जयमूर्ति ने बाद में मीडिया को बताया कि वे उपराज्यपाल के उस बयान का विरोध कर रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि चुने हुए प्रतिनिधियों को एक चिकित्सीय मनोवैज्ञानिक से मिलने की जरूरत है।
Next Story


