स्वास्थ्य बीमा योजना लागू कराने को जुटे ग्रामीण
गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए झारखण्ड से आए हुए लोगों ने बुधवार को प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति से हस्तक्षेप की गुहार लगाते हुए मांग की कि मुख्यमंत्री

नई दिल्ली। गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए झारखण्ड से आए हुए लोगों ने बुधवार को प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति से हस्तक्षेप की गुहार लगाते हुए मांग की कि मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बीमा योजना के तहत लाभार्थियों को कैशलेस स्वास्थ्य सुविधाएं हर हाल में उपलब्ध करायी जानी चाहिए।
प्रदर्शनकारियों ने याद दिलाया कि झारखण्ड दिवस के मौके पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने मुख्यमंत्री रघुबर दास की मौजूदगी में घोषणा की थी कि स्वास्थ्य बीमा योजना से सभी को जोड़ा जाएगा लेकिन अभी इस योजना के तहत गरीब लोगों को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (एनएचपीएस) को प्रभावी ढ़ंग से लागू किए जाने की मांग करते हुए प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अभी कैशलेस स्वास्थ्य योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है।
स्वास्थ्य बीमा योजना के प्रति लोग जागरूक हैं और बड़ी संख्या में इसके तहत बीमित व्यक्ति सरकारी सहायता का इंतजार कर रहे हैं लेकिन बीमा कम्पनियां इसके लिए तैयार नहीं दिखायी देती हैं।


