पांच में से 3 मरीजों के स्वास्थ में सुधार, अस्पताल से छुट्टी
जिला अस्पताल बिलासपुर में सिप्रोफलाक्सीन दवा चढाते ही बिगड़ी मरीजों की हालत के बारे में समाचार पत्रों में समाचार प्रकाशित हुआ है.........
रायपुर। जिला अस्पताल बिलासपुर में सिप्रोफलाक्सीन दवा चढाते ही बिगड़ी मरीजों की हालत के बारे में समाचार पत्रों में समाचार प्रकाशित हुआ है। इस संबंध में विस्तार से जानकारी सिविल सर्जन बिलासपुर डॉ. एसएस बाजपेई ने बताया कि 15 मरीजों को उल्टी-दस्त होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल बिलासपुर के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था।
मरीजों को वार्ड में बेहतर उपचार के लिए भर्ती किया गया था। 15 मरीजों में से 12 मरीजों को सिप्रोफलाक्सीन ड्रीप चढ़ाया गया। जिसमें 7 मरीजों को किसी भी की तकलीफ नहीं हुई, केवल 5 मरीजों में से 1 मरीज को खुजली की शिकायत व 4 मरीज को ड्रिप लगाने के बाद हल्का एलर्जी रियेक्शन हुआ था। 5 मरीजों का समुचित उपचार होने के कारण 3 मरीजों को छुट्टी भी दे दिया गया है। शेष 2 मरीजों को अन्य तकलीफो का उपचार किया जा रहा है। सभी मरीज सामान्य है, व स्वास्थ्य लाभ ले रहे है।
सीजीएमएससी द्वारा सिप्रोफलाक्सीन आईवी की इसी दवा को सिम्स मेडिकल कॉलेज, मुंगेली जिला अस्पताल में भी सप्लाई किया गया, जहां पर अब तक किसी भी प्रकार की कोई भी शिकायत नहीं आई है। फिर इन दवाओं को सावधानी की दृष्टि से सीजीएमएससी में जांच हेतु भेजा जा रहा है। किसी भी दवा से किसी किसी मरीज को एलर्जी रियेक्शन हो सकता है।
उल्लेख है कि सभी शासकीय अस्पतालों में गुणवत्तापूर्ण दवाईयां जांच, परख कर छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन के माध्यम से सप्लाई की जाती है।


