हैल्थ मेला: स्वाइन फ्लू, डेंगू, इन्सीफेलाइटिस जैसी बीमारियों की रोकथाम पर होगा ध्यान
एमटीएनएल परफैक्ट हैल्थ मेला 4-8 अक्टूबर को तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा और इस वर्ष मेला परंपरा एवं आधुनिकता का संगम होगा
नई दिल्ली। एमटीएनएल परफैक्ट हैल्थ मेला 4-8 अक्टूबर को तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा और इस वर्ष मेला परंपरा एवं आधुनिकता का संगम होगा। स्वास्थ्य के सभी पहलुओं के बारे में जन जागरूकता पैदा करने के लिए आयोजित मेले में उपभोक्ताओं से जुड़े विभिन्न मंचों का प्रयोग किया जायेगा। अपने 24वें संस्करण में, यह ईवेंट एक डिजिटल हैल्थ मेला का स्वरूप प्रस्तुत करेगी।
यह कार्यक्रम स्वाइन फ्लू, डेंगू और इंसीफेलाइटिस जैसे रोगों की रोकथाम के बारे में बड़े पैमाने पर जागरूकता बढ़ाने का लक्ष्य लेकर आयोजित किया जाएगा। इसमें स्वास्थ्य जांच शिविर, मनोरंजन कार्यक्रम, जीवन शैली से जुड़ी प्रदर्शनियां, कार्यशालाएं और विविध प्रतियोगिताएं। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष पदश्री डॉ. के के अग्रवाल ने कहा, मेला के आयोजन के पीछे हमारा मुख्य उद्देश्य लोगों को आसान और मनोरंजक तरीके से शिक्षित करना, जिससे कि वे खुद को जीवन शैली व पर्यावरण के कारण उत्पन्न होने वाले रोगों की रोकथाम के लिए तैयार कर सकें।
इस साल हम प्रतिदिन लाइव वेबकास्ट और फेसबुक लाइव जैसे माध्यमों से देश भर में स्वास्थ्य संदेश प्रसारित करेंगे। परफेक्ट हैल्थ मेले में टेलीमेडिसिन की सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी। उन्होने 25 वर्षों से निरंतर साथ देने के लिए सभी मेला सहयोगियों का आभार भी जताया। आईएमए के मानद महासचिव डॉ. आर एन टंडन ने कहा, आईएमए हर उस पहल का दिल से समर्थन करता है जो समाज के स्वास्थ्य और सेहत से जुड़े मुद्दों संबंधी जागरूकता पर जोर देती है। परफेक्ट हैल्थ मेला एक ऐसी ईवेंट है जो हर साल आयोजित की जाती है और आईएमए को इस ईवेंट में नॉलेज पार्टनर बनने पर गर्व है। इस अवसर पर एमटीएनएल कॉर्पोरेट ऑफिस में उप महाप्रबंधक-विपणन, एके सरीन ने परफेक्ट हैल्थ मेले को प्रासंगिक बताया।


