कठानी में स्वास्थ्य सुविधाएं बदहाल
जनपद पंचायत पुसौर के ग्राम पंचायत कठानी में लगता है विकास की किरण ही नहीं पहुंची हालांकि एन टी पी सी लारा के सबसे नजदीक वाला गांव को मानो गगनचुंबी चिमनी विकास के लिए मुँह चिड़ा रहा है

कभी होती नहीं ग्राम पंचायत की बैठक
सरपंच व सचिव की मनमानी चरम पर
रायगढ़। जनपद पंचायत पुसौर के ग्राम पंचायत कठानी में लगता है विकास की किरण ही नहीं पहुंची हालांकि एन टी पी सी लारा के सबसे नजदीक वाला गांव को मानो गगनचुंबी चिमनी विकास के लिए मुँह चिड़ा रहा है । लगभग 1500 की आबादी वाले ग्राम पंचायत में दो अन्य गांव लोहाखान व झिलङ्गीटार आश्रित ग्राम हैं ।
कहने को तो ग्राम विकास के लिये ग्राम पंचायत गठित की गई है किंतु यह नाममात्र कही जाय तो अतिश्योक्ति नही होगी । यहाँ न तो ग्राम पंचायत की बैठक होती है और न ग्राम सभा की ।पता नहीं कोरम कौसे पूरा की जाती है यह सरपंच व सचिव ही जाने ।
गत दिवस इस संवाददाता ने कठानी गांव का दौरा किया वहां ग्रामीणों से मुलाकात के बाद उन्होंने जो जानकारी दी उससे ऐसा लगा मानो ग्राम सरकार नाम की कोई महत्व ही नहीं है । इस पंचायत का सरपंच प्रकाश गुप्ता है जो झिलङ्गीटार गांव से है तथा सचिव घनश्याम निषाद लिटाई पाली गांव रहता है मुख्यालय कभी कभार ही आता है ।
ग्राम पंचायत भवन भी जर्जर हालत में हैं जो कभी भी गिर सकता है ।तस्वीरों से साफ झलकता है कि यहाँ कभी बैठकें होती ही नहीं । पंचायत भवन के बगल में ही उपस्वास्थ्य केंद्र का भवन है जिसकी हालात भी जर्जर है यह भी पिछले4 वर्षों से बंद पड़ा है ।
यहाँ न तो नर्स की पोस्टिंग है और न पुरूष हेल्थ वर्कर की । महीने में एक बार पुसौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से अभिषेक महाना यहां टीकाकरण के लिए आता है । नर्स व इससे सम्बन्धित स्वास्थ्य सुविधाएं नही होने से इस पंचायत के लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है ।
इलाज के लिए दूरस्थ पुसौर ब्लाक मुख्यालय में जाना पड़ता है । क्षेत्र में एम्बुलेंस नही होने से भी आमजन खासकर महिलाओं के इलाज में दिक्कतें आती हैं । स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हबेल उराँव से चर्चा करने पर उन्होंने शीघ्र ही यहाँ नर्स की नियुक्ति व अन्य सुविधाओ को बहाल करने की बात कही ।
पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता की नियुक्ति पूर्व से ही होने की बात अधिकारी ने कही है । देखना है कब तक प्रशासन इस गांव की सुधि लेती है ।


