Top
Begin typing your search above and press return to search.

मैनपुरी में डेंगू से 2 लोगों की मृत्यु के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी शहर में 24 घण्टे में डेंगू से दो लोगों की मृत्यु के बाद स्वास्थ विभाग आज सक्रिय हुआ और डॉक्टरों की टीम नगला निरंजन में घर-घर जाकर लोगों की जांच कर रही है

मैनपुरी में डेंगू से 2 लोगों की मृत्यु के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची
X

मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी शहर में 24 घण्टे में डेंगू से दो लोगों की मृत्यु के बाद स्वास्थ विभाग आज सक्रिय हुआ और डॉक्टरों की टीम नगला निरंजन में घर-घर जाकर लोगों की जांच कर रही है।

जिलाधिकारी प्रमोद उपाध्याय ने डेंगू से दो लोगों की मृत्यु को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग को कड़े निर्देश जारी कर डेंगू की रोकथाम के लिए आवश्यक व्यवस्था करने को कहा था।इसी क्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में आज डेंगू से निपटने के लिए कंट्रोल रूम भी खोल दिया गया। नगला निरंजन के कई और लोग डेंगू से पीड़ित हैं।
शहर में डेंगू फैलने से लोग सफाई के प्रति सतर्क हो गए हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ए के पाण्डेय के निर्देश पर जिला मुख्यालय की रैपिड रेस्पांस की टीम, जिला कन्ट्रोल रूम टीम, जिला मालेरिया अधिकारी की टीम और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुचैला की टीम ने नगला निरंजन में भौतिक निरीक्षण कर निरोधात्मक एवं उपचारात्मक कार्यवाही की गई । टीमों के द्वारा कुल 136 रोगियो को उपचारित किया गया, इस दौरान 108 रोगियों का मलेरिया किट से जांच की गयी जिसमे दो मलेरिया धनात्मक पाये गये। दोनों मरीजो को आर .टी दी गयी, इस दौरान 12 बुखार के मरीजो के रक्त के नमून जाँच के लिए लिये गये है। नौ राेगियों के सैम्पल सीबीसी जाँच के लिए गए।

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर लोगो को जागरूक कर रही है कि टूटे-फूटे बर्तन, कूलर, गमले, नालियों की सफाई, छतों की सफाई, के साथ-साथ इलाके में एन्टी लार्वा दवा का छिडकाव कराया जा रहा है। लाउडस्पीकर के द्वारा लोगों को डेंगू और मलेरिया के बारे में जागरूक किया जा रहा है।

मुख्य चिकित्साधिकारी ए.के.पाण्डेय ने बताया कि आज रात फोगिंग कराई जा रही है और यह कार्य लगातार किया जाएगा।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it