डेंगू व चिकनगुनिया से निपटने को स्वास्थ्य विभाग तैयार
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बारिश के बाद शहर में डेंगू और चिकनगुनिया का प्रकोप फैलने की संभावना है

नोएडा। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बारिश के बाद शहर में डेंगू और चिकनगुनिया का प्रकोप फैलने की संभावना है। जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने इसके रोकथाम के लिए कमर कस ली है। स्वास्थ्य विभाग जहां एक तरफ इसके लिए जांच अभियान चला रहा है। वहीं दूसरी उस जांच अभियान के माध्यम से प्राधिकरण को अवगत भी कराया है।
जिला मलेरिया विभाग डेंगू और चिकनगुनिया के बढ़ते प्रभाव से निपटने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है। अभी तक विभाग को शहर के किसी भी पीएचसी और सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल में डेंगू और चिकनगुनिया से संबंधित किसी भी पीड़ित की सूचना नहीं मिली है। विभाग की तरफ से शहर में डेंगू और चिकनगुनिया के मामलों को कम करने के लिए एक विशेष अभियान चला रहा है। इस अभियान के तहत जिला मलेरिया विभाग जगह-जगह जाकर ऐरिया की जांच कर रहा है।
सीएमओ अनुराग भार्गव ने जिला अस्पताल को निर्देश देते हुए कहा कि जिला अस्पताल में जल्द से जल्द डेंगू और चिकनगुनिया को लेकर वॉर्ड बना लिया जाए। इसके अलावा इन बीमारियों को लेकर जो भी जरूरी उपकरण चाहिए उन्हें भी मुहैया करा लिया जाए। जिससे शहर में इन बीमारियों के मरीजों को आने के बाद दिक्कत ना हो।
सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल में डेंगू और चिकनगुनिया के आने वाले मरीजों के इलाज के लिए अलग वॉर्ड बनाया गया है। इसके अलावा वॉर्ड के आस-पास सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। अभी तक शहर में एक भी व्यक्ति में डेंगू और चिकनगुनिया के लक्षण नहीं मिले है। यदि कोई भी इस बीमारी से पीड़ित पाया जाता है तो उसके इलाज के लिए अस्पताल प्रशासन पूरी तरह तैयार है। जिला अस्पताल की सीएमएस वंदना शर्मा ने बताया कि अस्पताल में प्लेटलेट्स जांच की व्यवस्था उपलब्ध है।


