डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क, तैयारी शुरू
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से इस बार डेंगू पर काबू पाने के लिए मानसून के सीजन से पहले ही तैयारी शुरू कर दी है

नोएडा। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से इस बार डेंगू पर काबू पाने के लिए मानसून के सीजन से पहले ही तैयारी शुरू कर दी है।
इस बार डेंगू का कोई भी संभावित या पॉजिटिव केस निजी अस्पतालों में आता है तो उसकी सूचना तुरंत स्वास्थ्य विभाग को देनी होगी। मरीज को रेफर करने से पहले उसके खून के नमूने लेकर स्वास्थ्य विभाग के पास भेजने होंगे।
अगर इस मामले में कोताही हुई तो निजी अस्पतालों को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से नोटिस जारी किया जाएगा और विभागीय कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।
स्वास्थ्य विभाग ने जिले के निजी अस्पतालों से संपर्क साधना भी शुरू कर दिया है।
इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने निजी अस्पतालों को साफ निर्देश भी दे दिया है, कि जिला अस्पताल की पुष्टि के बाद ही किसी को डेंगू घोषित किया जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जिला अस्पताल से डेंगू के पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर ही केस को कंफर्म माना जाएगा। वर्षा के मौसम में डेंगू के केस सामने आने की संभावनाएं प्रबल होती जा रही है।
जिला मलेरिया अधिकारी राजेश ने बताया कि इस बार स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू को लेकर अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। जिससे शहर में डेंगू के ज्यादा मरीज ना हो सके।
गंबुजिया मछली से मच्छरों पर काबू पाने का प्रयास
स्वास्थ्य विभाग पिछले साल की तरह इस साल भी मछली पालन विभाग को तालाबों में गंबुजिया मछली छोड़ने की जिम्मेदारी दी गई है। स्वास्थ्य विभाग मच्छर के लारवे को खाने वाली गंबुजिया मछली से डेंगू के मच्छरों पर काबू पाने के प्रयास में जुटा है।
इस बार विभाग को यह निर्देश दिए गए हैं कि उन तालाबों में ही ये मछलियां छोड़ी जाएं जहां पर तालाबों में अच्छा खासा पानी भरा हो।


