टोल प्लाजा पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
टोल प्लाजा पर जेपी इंफ्राटेक लिमिटेड और जेपी अस्पताल नोएडा के सहयोग से गुरुवार को निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया

जेवर। टोल प्लाजा पर जेपी इंफ्राटेक लिमिटेड और जेपी अस्पताल नोएडा के सहयोग से गुरुवार को निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ रिटायर्ड कर्नल संदीप शर्मा के द्वारा फीता काटकर किया।
यमुना एक्सप्रेसवे के जेवर टोल प्लाजा प्रबंधक जे के शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य जॉच शिविर में जेपी अस्पताल नोएडा से आए डॉ के पी दत्ता फिजिशियन डॉ आशीष जैन कार्डियोलोजिस्ट, डाॅ पंकज वत्स आर्थाे व अन्य के द्वारा 100 के करीब व्यक्तियों की ईसीजी, ब्लड प्रेशर, शुगर और कैल्शियम की जाच की गई।
शिविर में कुल 100 व्यक्तियों की विभिन्न प्रकार जाँच की गई। इस शिविर का आयोजन सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत किया गया।
शिविर में विवेक तिवारी एडिशनल जनरल मैनेजर जेपी अस्पताल नोएडा, आशीष चैधरी मैनेजर जेपी अस्पताल नोएडा, डॉ अभिषेक गौर ट्रॉमा सेंटर प्रभारी और विशन शर्मा प्रशासन प्रभारी उपस्थित रहे।


