सरपंच पति ने शिक्षक को दी जान से मारने की धमकी
बेलपान के विद्यालय में कल सरपंच पति ने स्कूल के व्यख्यात व प्राचार्य कक्ष में पहुंच कर तोड़फोड़ कर जान से मार देने की धमकी दी

कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांग
बिलासपुर। बेलपान के विद्यालय में कल सरपंच पति ने स्कूल के व्यख्यात व प्राचार्य कक्ष में पहुंच कर तोड़फोड़ कर जान से मार देने की धमकी दी। इस घटना से डरे शिक्षक आज उक्त सरपंच पति के खिलाफ कड़ी करवाई की मांग को लेकर कलेक्टोरेट पहुंचे। गौरतलब हो कि 2 जुलाई को 11.30 मिनट में सरपंच पति स्कूल पहुचा।
शिक्षक के पी कौशिक के मुताबिक पहले स्कूल की महिला शिक्षक को कहा कि सभी छुट्टी लेकर स्कूल से चलेजाए। इसके बाद में प्रचार्य कक्ष में प्रवेश के सम्बंध में जानकारी मांगा।इस बीच व्यख्याता के पी कौशिक 10 वीं 12वीं में प्रवेश सम्बंधी जानकारी दे रहे थे। इसी समय सरपंच पति आक्रोशित होकर प्राचार्य व व्यख्याता से गाली गलौज करते हुए कुर्सी से प्रहार करने का प्रयास किया।
टेबल को तोड़ दिया,साथ मे जान से मार देने की धमकी दिया।ऐसे में शिक्षकों में दहशत है। आज शिक्षकों का समूह कलेक्टोरेट पहुचा। शिक्षकों ने ज्ञापन सौपकर कड़ी करवाई की मांग की है। इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक, जिला शिक्षा अधिकारी से भी मुलाकात करने की बात कही है।


