Begin typing your search above and press return to search.
मोदी ने युवाओं से मतदान करने की अपील की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताअों विशेष कर युवाओं से मतदान में बढ़- चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की है ।
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताअों विशेष कर युवाओं से मतदान में बढ़- चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की है । मोदी ने पंजाब और गोवा के विधानसभा चुनाव के लिये आज होने वाले मतदान के मद्देनजर ट्वीट कर दोनों राज्यों के लोगों से रिकॉर्ड मतदान के लिये वोट डालने की अपील की। उन्होंने विशेष कर युवाओं से मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने का अाग्रह किया।
Urging people of Punjab & Goa to turnout in record numbers & vote in the Assembly elections. I particularly urge my young friends to vote.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 4, 2017
Next Story


