एच.डी. कुमारस्वामी ने ममता बनर्जी के प्रदर्शन का समर्थन किया
कर्नाटक के मुख्यमंत्री व जनता दल-सेकुलर (जद-एस) नेता एच.डी. कुमारस्वामी ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहीं

बेंगलुरू। कर्नाटक के मुख्यमंत्री व जनता दल-सेकुलर (जद-एस) नेता एच.डी. कुमारस्वामी ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का सोमवार को समर्थन किया।
कुमारस्वामी ने ट्वीट किया, "पश्चिम बंगाल में जो हुआ, वह हमारे संविधान द्वारा प्रदत्त राज्य के संघीय अधिकारों पर हमला है। हम पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के साथ हैं।"
What happened in #WestBengal is an attack on a state's federal rights guaranteed by our constitution.
— H D Kumaraswamy (@hd_kumaraswamy) February 4, 2019
We stand with West Bengal CM @MamataOfficial
सीबीआई द्वारा चिटफंड घपले के संबंध में कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार से पूछताछ करने के प्रयास के विरोध में ममता रविवार से सीबीआई के विरोध में प्रदर्शन कर रही हैं।
जद-एस प्रमुख एच.डी. देवगौड़ा ने सीबीआई के तरीके को असंवैधानिक बताया और आरोप लगाया कि ऐसी परिस्थितियां आपातकाल (1975-77) में थीं।
देवगौड़ा ने ट्वीट किया, "पश्चिम बंगाल में पुलिस आयुक्त को गिरफ्तार करने के लिए सीबीआई के पहुंचने और उसके बाद की घटनाओं की जानकारी मिलने पर मैं स्तब्ध रह गया। देश ऐसी असंवैधानिक कार्रवाइयों का आपातकाल में भी सामना कर चुका है।"
उन्होंने कहा, "पश्चिम बंगाल में आपातकाल जैसी परिस्थितियां हो गई हैं।"


