एच डी देवेगौड़ा ने कर्नाटक विधानसभा चुनावों के स्वतंत्र एवं निष्पक्ष होने में संदेह जताया
जनता दल (सेक्यूलर) प्रमुख एवं पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा ने कर्नाटक में 12 मई को होने वाले विधानसभा चुनावों के स्वतंत्र एवं निष्पक्ष होने में संदेह जताया

बेंगलुरू। जनता दल (सेक्यूलर) प्रमुख एवं पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा ने कर्नाटक में 12 मई को होने वाले विधानसभा चुनावों के स्वतंत्र एवं निष्पक्ष होने में संदेह जताया है।
देवेगौड़ा ने आज यहां जारी बयान में कहा कि उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त ओम प्रकाश रावत से मुलाकात कर चुनाव आचार संहिता लागू होने में कमी तथा सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार द्वारा सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किये जाने के संबंध में अवगत कराया तथा स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित कराने के लिए तत्काल कदम उठाने की अपील की।
उन्होंने कहा, “ मैंने मुख्य चुनाव आयुक्त को मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा चुनाव के नाम पर कथित रूप से रुपये इकट्ठे करने के साथ ही गृह विभाग के प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए पुलिस जीप में नकदी ले जाने की जानकारी दी है।”
पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, “ मैंने राज्य सरकार द्वारा ईमानदार पुलिस अधिकारियों का स्थानांतरण तथा कांग्रेस के प्रति वफादार अधिकारियों को हासन, मांड्या, मैसुरू और रामनगर जिलों में पदस्थ किये जाने के संबंध में चुनाव आयोग को अवगत कराया है।”
जद (एस) नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री के विशेष सलाहकार के रूप में नियुक्त उच्च पुलिस अधिकारी केम्पैया के खिलाफ ‘सुपर होम मिनिस्टर’ सरीखा व्यवहार किये जाने की शिकायतें हैं और विपक्षी दलों ने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए उन्हें (केम्पैया) हटाये जाने की मांग की है, लेकिन इसके बावजूद वह अपना कार्यालय विकास सौध से अन्यत्र स्थानांतरित कर लगातार काम कर रहे हैं।


