आने वाले तीन सालों में पांच हजार युवाओं को रोजगार देगी एचसीएल
हिन्दुस्तान कम्प्यूटर लिमिटेड (एचसीएल) के उपाध्यक्ष अजय दवेसर ने कहा है कि उनकी कंपनी आने तीन सालाें में लखनऊ कैम्पस में पांच हजार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करायेगी

लखनऊ। हिन्दुस्तान कम्प्यूटर लिमिटेड (एचसीएल) के उपाध्यक्ष अजय दवेसर ने कहा है कि उनकी कंपनी आने तीन सालाें में लखनऊ कैम्पस में पांच हजार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करायेगी। उन्होने कहा कि कंपनी में इस समय 35 हजार से अधिक युवा प्रतिभायें काम कर रही है।
यूपी इन्वेस्टर्स समिट में भाग लेने आये श्री दवेसर ने ‘यूनीवार्ता’ से आज यहां कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के लिये एक अच्छा कदम उठाया है।
उन्होने कहा प्रदेश में उद्योग लगने से बेरोजगारी दूर होगी तथा राज्य आर्थिक रूप से मजबूत होगा।
उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है। इस राज्य के विकास से ही देश आगे बढ़ेगा। यहां लोेगों का जीवन स्तर सुधरेगा। उन्होने कहा प्रदेश सरकार ने दिल्ली, मुम्बई, कोलकत्ता, अहमदाबाद, बंगलूरू तथा हैदराबाद में रोड शो किया।
इस रोड शो के जरिये सरकार ने औद्योगिक घरानों को यहां निवेश के लिये प्रोत्साहित किया गया जो महत्वपूर्ण कदम था। राज्य सरकार को भी अपने वायदे के अनुसार प्रदेश मेें बेहतर कानून व्यवस्था तथा निवेशकों के लिये अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराना होगा।
दवेसर ने कहा कि राजनीतिक इच्छाशक्ति, आधारभूत सुविधाये, रोजगारपरख नीति तथा उच्च स्तरीय शिक्षा से प्रदेश में निवेशक आयेगा। उन्होने कहा सूचना प्रोद्यौगिक के क्षेत्र में प्रदेश में बहुत संभावनाये है। समिट से प्रदेश काे लाभ मिलने की उम्मीद है।
सूचना एवं प्रोद्यौगिकी के क्षेत्र में पूर्वाचल तथा बुंदेलखंड क्षेत्र में निवेश के बारे में पूछे जाने पर उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार को इन क्षेत्रों के विकास के लिये शिक्षा, आधारभूत सुविधाये उपलब्ध कराने पर जोर देना चाहिये। उद्योग लगाने के लिये सभी प्रकार की सुविधाये मिलने पर आगे बढ़ा जा सकता है।


