एचसीएल का मुनाफा 4.3 फीसदी की गिरावट दर्ज
वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में सॉफ्टवेयर दिग्गज एचसीएल टेक्नॉलजीज के मुनाफे में चौथी तिमाही में 4.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई

नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में सॉफ्टवेयर दिग्गज एचसीएल टेक्नॉलजीज के मुनाफे में चौथी तिमाही में 4.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है और यह 2,227 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले (वित्त वर्ष 2016-17) की समान अवधि में यह 2,325 करोड़ रुपये थी।
वहीं, क्रमिक आधार पर पिछली तिमाही की तुलना में यह 1.5 फीसदी अधिक है, जोकि 2,194 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज में दाखिल नियामकीय फाइलिंग में नोएडा की आईटी कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी के राजस्व में साल-दर-साल आधार पर 9.3 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है, जोकि 13,179 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले समान तिमाही में यह 12,053 करोड़ रुपये थी। क्रमिक आधार पर इसमें 2.9 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई, जोकि एक तिमाही पहले 12,808 करोड़ रुपये थी।
अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिग मानक (आईएफआरएस) के तहत समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी के मुनाफे में साल-दर-साल आधार पर 1.7 फीसदी की गिरावट आई है और यह 34.4 करोड़ डॉलर रही, जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह 35 करोड़ डॉलर थी। इसमें क्रमिक आधार पर 1.1 फीसदी की तेजी दर्ज की गई, जोकि इसकी पिछली तिमाही में 34 करोड़ डॉलर थी।


