ऑटो में बंधक बनाकर एचसीएल कर्मी से लूटपाट
कोतवाली सेक्टर-20 क्षेत्र में गन प्वाइंट और चाकू लगाकर तीन बदमाशों ने एक एचसीएल कर्मी के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया है।
नोएडा (देशबन्धु)। कोतवाली सेक्टर-20 क्षेत्र में गन प्वाइंट और चाकू लगाकर तीन बदमाशों ने एक एचसीएल कर्मी के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया है।
बदमाशों ने उसे ऑटो में बंधक बनाकर उससे लैपटॉप और मोबाइल लूट लिया। साथ ही बदमाशों ने युवक से उसका पर्स भी लूटा था, लेकिन पर्स में रुपए न होने पर सुनसान अंधेरी जगह पर आटो रोककर उसे धक्का दे दिया और पर्स उसके मुंह पर फेंककर फरार हो गए। धक्का लगने से युवक मुंह के बल सड़क पर गिर गया। इसमें उसके हाथ और पैर में गंभीर चोट आई है। पीड़ित ने शनिवार को मामले की शिकायत कोतवाली में की है। गाजियाबाद, इंदिरापुरम, अभयखंड-4 ईआईएल एनटीपीसी अनुकंपा अपार्टमेंट में नीरज बलोदी रहते हैं। वह सेक्टर-3 स्थित एचसीएल कंपनी में बिलिग डिपार्टमेंट में नौकरी करते हैं। शुकवार देर रात एक बजे वह ऑफिस से निकले थे। उन्होंने ऑफिस के बाहर से ही घर जाने के लिए ऑटो किया।
पीड़ित ने बताया कि ऑटो में पहले से ही तीन लोग सवार था। देखने में वह अच्छे लग रहे थे। इससे वह आटो में बैठ गए। आटो की पीछे वाली सीट पर दो लोग बैठे थे, करीब दस मिनट बाद पीछे बैठे एक शख्स ने उनकी कनपटी में तमंचा लगा दिया, जबकि दूसरे ने पेट में चाकू सटा दिया और लूटपाट करने लगे। बदमाशों ने उनसे लैपटॉप और मोबाइल लूट लिया।


