दागी अफसरों पर हाईकोर्ट का शिकंजा
रायपुर ! हाईकोर्ट ने अखिल भारतीय सेवा के 26 अधिकारियों के खिलाफ आरोपों की जांच और कार्रवाई में देरी पर कड़ा रुख अपनाते हुए सभी के खिलाफ जांच पूरी करने की आज समय सीमा

अखिल भारतीय सेवा के 26 अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए समय सीमा निर्धारित
रायपुर ! हाईकोर्ट ने अखिल भारतीय सेवा के 26 अधिकारियों के खिलाफ आरोपों की जांच और कार्रवाई में देरी पर कड़ा रुख अपनाते हुए सभी के खिलाफ जांच पूरी करने की आज समय सीमा निर्धारित कर दी। अपने इस आदेश के साथ कोर्ट ने उस जनहित याचिका को निराकृत कर दिया जिसमें सभी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई न होने पर सवाल उठाया गया था। इन अधिकारियों में 12 आईएएस, एक आईपीएस और 13 आईएफएस हैं। इनमें कुछ सेवानिवृत्त भी हो चुके हैं।
हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस दीपक गुप्ता एवं जस्टिस संजय अग्रवाल की डिवीजन बेंच ने एक जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों के खिलाफ आरोपों की जांच में देरी पर कड़ा रुख अपनाया और जांच के लिए समय सीमा निर्धारित कर दी। सभी 28 अधिकारियों के खिलाफ इसी साल के अंत तक जांच पूरी कर कार्रवाई करने ो कहा गया है।
हाईकोर्ट ने माना कि इन अधिकारियों के खिलाफ जांच में देरी की गई है। कोर्ट ने यह टिप्पणी भी की है कि जिन अधिकारियों पर निर्णय लेने की जिम्मेदारी होती उनके खिलाफ आरोपों की जांच तेजी से पूरी होनी चाहिए न कि इसमें और देरी की अनुमति दे दी जाए। कोर्ट ने यूपीएससी से भी कहा है कि वह दागी अधिकारियों के मामले में त्वरित निर्णय ले। सभी 28 अधिकारियों के लिखाफ इसी माह फरवरी से लेकर दिसम्बर तक की समय-सीमा हाईकोर्ट ने निर्धारित की है। यह जनहित याचिका चिरमिरी निवासी राजकुमार मिश्रा ने दायर की है। हाईकोर्ट अपने इस आदेश के साथ याचिका निराकृत कर दी लेकिन कहा कि यदि निर्धारित समय में जांच पूरी नहीं की जाती तो याचिकाकर्ता दोबारा हाईकोर्ट आ सकता है।
अधिकारियों के नाम समय सीमा
आईएएस
पी राघवन (रिटायर्ड) 30 अप्रैल तक,
एसएस मूर्ति (रिटायर्ड) इसी फरवरी तक
टी राधाकृष्ण (रिटायर्ड) 31 दिसम्बबर तक
जे मिंज (रिटायर्ड) 31 मार्च तक
जीएस धनंजय (रिटायर्ड) जांच कैट में लंबित
एनएस मंडावी 31 दिसम्बर तक
ओमेगा जूनियस टोप्पो 31 दिसम्बर तक
आलोक अवस्थी 31 दिसम्बर तक
वीके धु्रव 31 दिसम्बर तक
जीआर चुरेन्द्र 31 दिसम्बर तक
रामन सिंह सोनवानी 31 दिसम्बर तक
एसएन राठौर कार्रवाई हो चुकी
आईपीएस
मयंक श्रीवास्तव 31 जुलाई तक
आईएफएस
एससी अग्रवाल 31 मार्च तक
राकेश चतुर्वेदी 31 मार्च तक
एससी रहएगांवकर 31 मार्च तक
हेमंत कुमार पाण्डेय 31 मार्च तक
बीएस लकड़ा 3 सितम्बर तक
एसएसडी बडगैय्या 31 मार्च तक
सीएस अग्रवाल 31 अगस्त तक
वीएस धु्रव 31 अगस्त तक
सीएस तिवारी 31 मार्च तक
आरके तिवारी 31 दिसम्बर तक
एम गोविंद राव 31 अक्टूबर तक
एसपी रजक 30 सितम्बर तक
वीपी सिंह 31 अक्टूबर तक


