Begin typing your search above and press return to search.
हजरत सैयद अली हमदान की दरगाह में लगी आग
जम्मू कश्मीर में श्रीनगर के शहरे खास में डल झील के किनारे हजरत सैयद अली हमदान की दरगाह में आज तड़के आग लग गई।

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में श्रीनगर के शहरे खास में डल झील के किनारे हजरत सैयद अली हमदान की दरगाह में आज तड़के आग लग गई।
अाधिकारिक सूत्रों ने बताया कि लकड़ी की बनी इस दरगाह की पहली मंजिल पर आग लगने की सूचना मिलने पर दमकलों को रवाना किया गया और उनके अलावा स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने में मदद की । समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। आग से हुए नुकसान का अभी तक कोई आकलन नहीं किया गया है और इसके कारणों का भी पता भी नहीं चल पाया है।
गाैरतलब है कि शाही हमदान का जन्म ईरान के हमदान क्षेत्र में हुआ था और ज्ञान तथा शांति प्राप्त करने के लिए वह विभिन्न देशों में 21 वर्षों तक भ्रमण करते रहे और हमदान लौटने से पहले उन्होंने 1400 संतों तथा विद्वानों से मुलाकात की थी। हमदान के शाह ने 1372 में कश्मीर की यात्रा की थी।
Next Story


