संरा महासभा बैठक में भाग लेने हसन रूहानी न्यूयॉर्क रवाना
ईरान के राष्ट्रपति हसन रुहानी 74वें संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाग लेने के लिए विदेश मंत्री जवाद जरीफ के साथ रविवार को न्यूयॉर्क रवाना हो गए

तेहरान । ईरान के राष्ट्रपति हसन रुहानी 74वें संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाग लेने के लिए विदेश मंत्री जवाद जरीफ के साथ रविवार को न्यूयॉर्क रवाना हो गए।
न्यूयॉर्क में राष्ट्रपति रुहानी संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर सकते है तथा विभिन्न मीडिया चैनलों को साक्षात्कार भी दे सकते हैं। रुहानी संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस और कई अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं से प्रमुखों के साथ भी मुलाकात करेंगे।
उल्लेखनीय है कि अमेरिका गत 14 सितंबर को सऊदी अरब के दो पेट्रोलियम रिफाइनरी में हुए ड्रोन हमले में ईरान का हाथ बता रहा है जबकि यमन के हौउती विद्रोहियों ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। ईरान हालांकि अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करता आया है।
अमेरिका और ईरान के तल्ख रिश्तों के बीच श्री रुहानी संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में शिरकत करने के लिए न्यूयॉर्क रवाना हुए हैं।


