हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर लगाए नए आरोप
क्रिकेटर मोहम्मद शमी के घर का झगड़ा अब काफी बढ़ चुका है। उनकी पत्नी हसीन जहां उनपर रोज़ नए-नए आरोप लगा रही हैं।

नई दिल्ली। क्रिकेटर मोहम्मद शमी के घर का झगड़ा अब काफी बढ़ चुका है। उनकी पत्नी हसीन जहां उनपर रोज़ नए-नए आरोप लगा रही हैं। आज हसीन जहां ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर बताया कि शमी उन्हें धोखा दे रहे थे। लेकिन मोबाइल फोन ने उनके खेल का पर्दाफाश कर दिया। अगर दूसरा मोबाइल उन्हें नहीं मिला होता तो शमी उन्हें कब का तलाक दे चुके होते। वहीं हसीन जहां के बाद अब शमी भी मीडिया के सामने आए हैं और उन्होंने अपनी पत्नी से अपील की है वो बातचीत के ज़रिए पूरे मामले को सुलझाने के लिए आगे आएं।
He's making up all sorts of things to save himself from allegations. Why didn't the media investigate even after I gave them all details. Till the day I took to social media, I tried to convince him to save our marriage. If he tries to come back I may still consider: Haseen Jahan pic.twitter.com/YbWOqKtCDm
— ANI (@ANI) March 11, 2018
पत्नी द्वारा सनसनीखेज आरोप झेल रहे मोहम्मद शमी ने हसीन जहां से कहा है कि वो बात करने के लिए तैयार हैं। शमी ने कहा कि अगर ये मुद्दा बातचीत से हल हो जाए, तो इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता। आपसी तालमेल से इस मुद्दे को सुलझाना ही सही रहेगा। मुझे इसके लिए कोलकाता जाना पडेगा तो मैं इसके लिए भी तैयार हूं।
I tried to convince him that he should accept his mistake, I have been trying since very long. He would've run away to UP by now if I did not catch hold of that mobile phone, he would've divorced me till now if I did not have the mobile phone: Hasin Jahan, Mohammed Shami's wife pic.twitter.com/oMvFpSz7pD
— ANI (@ANI) March 11, 2018
आपको बतादें कि शमी से पहले हसीन जहां ने मीडिया को बताया था कि शमी उन्हें छोड़कर यूपी जाने वाले थे। लेकिन उनका फोन हसीन जहां के हाथ लग गया और सारी पोल खुल गई।
हसीन ने बताया कि जब शमी को ये पता चला कि उनका फोन हसीन को मिल गया है जिसमें सारे सबूत हैं, उसके बाद शमी का बर्ताव बदल गया। हसीन ने कहा कि ये मामला काफी आगे जा चुका है।
ऐसे में उन्हें समझ नहीं आता की अब सुलह कैसे होगी। आपको बतादें कि हसीन ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर घरेलू हिंसा, रेप और मारपीट जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। इस मामले में शमी के खिलाफ एफआईआर दर्ज जो चुकी है। इस मामले में शमी पर गैर जमानती धाराएं लगाई हैं।


