हसीन जहां ने ममता बनर्जी से मुलाकात कर रखी अपनी बात
भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को क्लीन चिट मिलने के एक दिन बाद शुक्रवार को उनकी पत्नी हसीन जहां ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात कर अपनी बात रखी

कोलकाता। भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को क्लीन चिट मिलने के एक दिन बाद शुक्रवार को उनकी पत्नी हसीन जहां ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात कर अपनी बात रखी।
#MohammedShami's wife #HasinJahan at the office of West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee in Kolkata. pic.twitter.com/4W8o6Rh0T8
— ANI (@ANI) March 23, 2018
हसीन पश्चिम बंगाल विधानसभा परिसर पहुंची और मुख्यमंत्री बनर्जी से मुलाकात की जो वहां राज्यसभा सदस्य के चुनावों के सिलसिले में पहुंची थीं। हसीन ने कालीघाट जाकर मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा था जिसके बाद उनकी मुलाकात का समय निर्धारित किया गया था।
क्रिकेटर की पत्नी हसीन ने मुख्यमंत्री के चैंबर में करीब 20 मिनट का समय बिताया और शमी के साथ चल रहे अपने विवाद और मौजूदा परिस्थितियों के बारे में बात रखी। हसीन ने शमी पर बलात्कार, मारपीट, उत्पीड़न, विवाहेत्तर संबंध जैसे आरोप लगाये हैं और इस सिलसिले में दर्ज उनकी प्राथमिकी पर जांच चल रही है।
हसीन ने शमी पर मैच फिक्सिंग में शामिल होने और ब्रिटेन के मोहम्मद भाई नामक कारोबारी से दुबई में पैसे लेने का आरोप भी लगाया था। लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की भ्रष्टाचार रोधी इकाई(एसीयू) ने इस मामले में अपनी जांच के बाद शमी को गुरूवार को क्लीन चिट सौंप दी तथा उन्हें बी ग्रेड का अनुबंध भी दे दिया गया है। इसी के साथ शमी का अगले महीने से शुरू होने जा रहे आईपीएल में खेलने का रास्ता भी साफ हो गया है।


