क्या ‘दमन पर आधारित राष्ट्रवाद’ ने किसी समस्या का समाधान किया है: चिंदबरम
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम ने जम्मू-कश्मीर पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के कदम पर सवाल उठाया

नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम ने जम्मू-कश्मीर पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के कदम पर सवाल उठाया है कि क्या विश्व में कहीं भी ‘दमन पर अधारित राष्ट्रवाद’ ने किसी भी संघर्ष का समाधान किया है?
चिदंबरम ने गुरुवार को अपने ट्वीट में आईएएस टॉपर शाह फैसल के उस बयान की तरफ इशारा किया जिसमें उन्होंने जम्मू-कश्मीर पर सरकार के फैसले को ‘सबसे बड़ा विश्वासघात’ करार दिया है। उन्होंने कहा, “श्री फैसल ने सिविल सेवा परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल किया था और आईएएस में शामिल हुए थे। उन्होंने जम्मू-कश्मीर पर सरकार के फैसले को ‘सबसे बड़ा विश्वासघात’ बताया है।”
Shah Faesal came first in the Civil Services Examination and joined the IAS. He has called the government's actions on J&K as "the biggest betrayal".
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) August 8, 2019
चिदंबरम ने कहा, “अगर श्री फैसल ऐसा सोचते हैं तो कल्पना कीजिए कि जम्मू-कश्मीर के लाखों आम लोग क्या सोचते होंगे।” उन्होंने अपने ट्वीट में सवाल किया, “क्या विश्व में कहीं भी ‘दमन पर अधारित राष्ट्रवाद’ ने किसी भी संघर्ष का समाधान किया है?
If Shah Faesal thinks so, imagine what millions of ordinary people of J&K think.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) August 8, 2019
गौरतलब है कि कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को खत्म करने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजन करने के राजग सरकार के फैसले काे ‘लोकतंत्र की हत्या’ करार देते हुए इसका पूरजोर विरोध किया है।


