हरियाणा : सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत
स्मॉग के कहर से हादसे के शिकार हुए लोग

हिसार। हरियाणा के फतेहाबाद जिले में आज सुबह स्मॉग के कारण अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई तथा एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहाबाद जिले के गांव झलनियां के पास आज सुबह तीन वाहन आपस में टकरा गये।
हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। हाइवे पर स्मॉग के कारण दृश्यता कम होने से यह हादसा हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक कैंटर व ट्राला अचानक एक-दूसरे के सामने आ गए।
एक दूसरे को बचाने के चक्कर में दोनों वाहन बेकाबू हो गये ।कैंटर तो रूक गया, लेकिन अनियंत्रित ट्राला पलट गया। इस हादसे में ट्राला चालक की मौत हो गई। मृतक चालक की अभी पहचान नहीं हो पाई है।
दूसरा हादसा गांव भूत्थन के पास हुआ जहां स्मॉग के चलते हरियाणा रोडवेज की बस और बाइक में टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार अनिल की मौत हो गई, जबकि उसके भाई को गंभीर घायल अवस्था में अग्रोहा मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया गया है।
एक अन्य समाचार के अनुसार रतिया के पास गांव नागपुर में ढाबे में काम करने वाले 12 साल के बच्चे को एक ट्रक ने कुचल दिया। बताया जा रहा है कि ढाबे में काम करने वाला छोटू किसी काम से सड़क पार कर रहा था।
इस दौरान समॉग के चलते कम दृश्यता के कारण वह ट्रक की चपेट में आ गया।
तीनों सड़क हादसों के मामलों में पुलिस ने केस दर्ज कर लिए हैं।


