हरियाणा: सड़क हादसे में तीन की मौत दो घायल
ट्रक ने दो मोटरसाइकिलों को सीधी टक्कर मार दी

सोनीपत। हरियाणा के सोनीपत जिले में गोहाना राजमार्ग पर रतनगढ़ माजरा गांव के निकट कल देर रात दो मोटरसाईकलों के एक ट्रक की चपेट में आने इन पर सवार मां-बेटा समेत तीन लोगों की मौत हो गई तथा दो अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गये।
इस हादसे में एक मोटरसाइकिल सवार सलारपुर माजरा गांव निवासी अनीता (40) और उसके बेटे अमित (18) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार ठसका माहरा गांव के विक्की (27), उसकी पत्नी प्रीति (23) और बेटी दिव्यांशी (4) गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने विक्की को नागरिक अस्पताल सोनीपत पहुंचाया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
वहीं उसकी पत्नी और बेटी को पहले महिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल खानपुर ले जाया गया जहां दोनों को गम्भीर हालत के चलते इन्हें पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने अनीता के जेठ सुनील के बयान पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।


