हरियाणा: अब होगा कैबिनेट मंत्रियों का घेराव 28 अक्तूबर
आज कर्मचारियों की मांगों को लेकर प्रदेशभर में 28 अक्तूबर को कैबिनेट मंत्रियों के आवासों का घेराव करने की घोषणा की

हिसार। सर्व कर्मचारी संघ, हरियाणा ने आज कर्मचारियों की मांगों को लेकर प्रदेशभर में 28 अक्तूबर को कैबिनेट मंत्रियों के आवासों का घेराव करने की घोषणा की।
संघ के प्रदेशाध्यक्ष धर्मबीर फोगाट ने आज यहां सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा राज्य चतुर्थ श्रेणी सरकारी कर्मचारी यूनियन की एक बैठक में यह जानकारी देते हुए कहा कि हरियाणा सरकार जो झूठे वायदे करके सता में आई थी।
उन झूठे वायदों को लेकर संघ प्रत्येक गांव में जाकर आम जनता को अपनी मांगों व सरकार के जनविरोधी फैसलों के बारे में अवगत करायेगा तथा 28 अक्तूबर को प्रदेश के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु व प्रत्येक कैबिनेट मंत्री के आवास का घेराव करेगा।
उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा सरकार कर्मचारियों की मांगों को लेकर कतई गंभीर नहीं है तथा लगातार आंदोलनों के दबाव में आकर मांगों पर समझौता तो कर लेती है परंतु उन्हें लागू नहीं करती।
उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग तालमेल कमेटी के आह्वान पर महेंद्रगढ़ में शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा के आवास पर अनिश्चितकालीन धरना पिछले साल 17 दिसंबर से चल रहा है लेकिन अभी तक हरियाणा सरकार ने इनकी मांगों को पूरा करने में पहल कदमी नहीं दिखाई।
उन्होंने कहा कि एजुसेट चौकीदार मात्र एक हजार रुपए मानदेय में काम कर रहे हैं और ड्यूटी 18 से 24 घंटे ली जा रही है।
उन्होंने हरियाणा सरकार से मांग करते हुए कहा कि ठेकेदारी प्रथा बंद करके एजुसेट चौकीदार पार्ट टाइम, मिड डे मील, आयुर्वेदिक पार्ट टाइम व अन्य विभागों में लगे सभी कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए और जब तक पक्का ना हो तब तक ‘समान काम समान वेतन‘ के आधार पर वेतन दिया जाए व दोहरी ड्यूटी किसी भी कर्मचारी से नहीं ली जाए, खाली पड़े पदों पर स्थाई भर्ती कराई जाए।


