हरियाणा: नौ जनवरी को शाह पार्टी कार्यकर्ताओं को देंगे जीतने का मंत्र
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह नौ जनवरी को पार्टी के नेताओं तथा कार्यकर्ताओं को हारी हुई सीटें जीतने का मंत्र देंगे

हिसार। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह नौ जनवरी को पार्टी के नेताओं तथा कार्यकर्ताओं को हारी हुई सीटें जीतने का मंत्र देंगे।
यह जानकारी भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता वीर कुमार यादव ने आज यहां पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक में दी । उन्होंने बताया कि शाह अपने इस दौरे में हिसार, सिरसा तथा रोहतक लोकसभा क्षेत्र के शक्ति केन्द्र प्रमुखों तथा पालकों को आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर दिशा निर्देश व जीत का मंत्र देंगे।
उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में हिसार और सिरसा लोकसभा सीट पर इंडियन नेशनल लोकदल व रोहतक लोकसभा सीट पर कांग्रेस विजयी रही थी। इस बार भाजपा ने इन तीनों ही लोकसभा सीटों पर खास फोकस रखा है और पार्टी के कई बड़े नेता अभी से ही चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं।
यादव ने बताया कि नौ जनवरी को सुबह 11 बजे हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के इंदिरा गांधी ऑडिटोरियम में सिरसा, हिसार व रोहतक लोकसभा क्षेत्र के शक्ति केंद्र प्रमुखों व पालकों की बैठक होगी जिसे शाह संबोधित करेंगे। शाह पहली बार हिसार आ रहे हैं। लोकसभा चुनावों की घोषणा मार्च के पहले सप्ताह में होने की संभावना है।


