Begin typing your search above and press return to search.
हरियाणा : अब आईफोन पर भी दुर्गा शक्ति ऐप
केके मिश्रा ने लड़कियों से स्मार्ट फोन में दुर्गा शक्ति एप डाउनलोड करने का आग्रह किया और कहा कि यह सुविधा अब एप्पल ऑपरेटिंग सिस्टम पर भी उपलब्ध करवा दी गई

चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस की तरफ से महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा के लिए शुरू की गई ’दुर्गा शक्ति एप्लीकेशन (ऐप) अब आईओएस ऐप स्टोर पर भी उपलब्ध है और आईफोन उपयोगकर्ता भी अब इसे ऐप स्टोर से निःशुल्क डाउनलोड किया जा सकता है।
पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय केके मिश्रा ने आज यहां जारी एक प्रेस बयान में बताया कि इससे पहले यह एप्लीकेशन एंड्रॉइड प्लेटफार्म पर उपलब्ध करवाई गई थी।
ऐप डाउनलोड करने के बाद, कोई भी महिला या लड़की जो परेशानी में है, ऐप पर दिखाई देने वाला लाल बटन दबाकर अपनी सूचना और घटना स्थल का जीपीएस स्थान व्हाट्सएप के माध्यम से अपने जिला महिला हेल्पलाइन को पहुंचा सकती है।
Next Story


