Top
Begin typing your search above and press return to search.

नूंह में सड़क हादसों पर लगाम: लोक निर्माण विभाग ने शुरू की सफेद पट्टी लगाने की मुहिम

हरियाणा के नूंह जिले के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। जिले में सड़क हादसे लगातार बढ़ रहे थे और इनमें सड़कों पर सफेद पट्टी का मिट जाना एक बड़ा कारण माना जा रहा था

नूंह में सड़क हादसों पर लगाम: लोक निर्माण विभाग ने शुरू की सफेद पट्टी लगाने की मुहिम
X

नूंह। हरियाणा के नूंह जिले के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। जिले में सड़क हादसे लगातार बढ़ रहे थे और इनमें सड़कों पर सफेद पट्टी का मिट जाना एक बड़ा कारण माना जा रहा था।

अब लोक निर्माण विभाग ने उन सड़कों पर सफेद पट्टी लगाने का काम शुरू कर दिया है जहां ये पट्टियां पूरी तरह घिस चुकी थीं। इससे हादसों में कमी आने की उम्मीद है, खासकर कोहरे और धुंध के मौसम में जब सड़क पर दिखाई कम देता है।

सबसे ज्यादा हादसे राष्ट्रीय राजमार्ग 248ए पर हो रहे थे, जिसे लोग खूनी मार्ग कहते हैं। इस हाइवे पर जगह-जगह सफेद पट्टी लगाई गई है। इसके अलावा बडकली-पुनहाना मार्ग पर भी कई जगह पट्टियां गायब थीं। यह सड़क कुछ समय पहले ही नई बनी थी, लेकिन उस पर भी पट्टियां नहीं लगी थीं। हाल के दिनों में कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने से कई गंभीर हादसे हुए, जिनमें दर्जन भर से ज्यादा लोगों की जान गई। इनमें दो बड़े हादसे भी शामिल थे।

लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता प्रदीप सिंधु ने बताया कि सफेद पट्टी लगाने का काम तेजी से चल रहा है और नववर्ष 2026 के पहले सप्ताह तक इसे पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोहरे के मौसम में सफेद पट्टी होना बहुत जरूरी है, क्योंकि इससे ड्राइवरों को लेन का पता चलता है। लोगों की मांग और सड़कों की हालत को देखते हुए यह काम शुरू किया गया। अब तक करीब नब्बे फीसदी काम पूरा हो चुका है। अभियंता ने माना कि वाहनों की बढ़ती संख्या और सफेद पट्टी न होने की वजह से हादसे ज्यादा हो रहे थे। पट्टी लगने से हादसों में कमी आएगी।

इसके साथ ही गुरुग्राम-अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग 248ए को खूनी मार्ग से मुक्ति दिलाने की दिशा में भी अच्छी खबर है। प्रदीप सिंधु ने बताया कि इस सड़क के चौड़ीकरण और निर्माण कार्य की सभी मंजूरियां अंतिम चरण में हैं। वन विभाग की एनओसी सहित बाकी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं। निर्माण कार्य फरवरी के अंतिम सप्ताह या मार्च 2026 के पहले सप्ताह में शुरू हो जाएगा। वर्ष 2026 में इस महत्वपूर्ण सड़क पर काम जोर-शोर से चलेगा। मेवात क्षेत्र के लोगों का वर्षों पुराना सपना नए साल में पूरा होने की ओर बढ़ रहा है। इससे न केवल हादसे कम होंगे, बल्कि यात्रा भी सुरक्षित और सुगम हो जाएगी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it