कांग्रेस पर अनिल विज का हमला: ‘निराश और हताश लोगों की पार्टी’
दिल्ली में हुई कांग्रेस की रैली को लेकर हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने विपक्षी पार्टी पर पलटवार किया है

कांग्रेस रैली पर अनिल विज का पलटवार, एसआईआर को बताया देशहित में
- पीएम पर टिप्पणी को लेकर अनिल विज ने कांग्रेस को घेरा
- फर्जी वोटों पर सियासत तेज, अनिल विज ने विपक्ष पर साधा निशाना
- एसआईआर विवाद पर अनिल विज का बयान: ‘भ्रम फैलाने की कोशिश’
अंबाला। दिल्ली में हुई कांग्रेस की रैली को लेकर हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने विपक्षी पार्टी पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि इस पार्टी में निराश, हताश और हारे हुए लोग हैं।
दरअसल रामलीला मैदान में एसआईआर के खिलाफ कांग्रेस की रैली में महिला कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की। यह पहली बार नहीं था जब पीएम मोदी के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से टिप्पणी की गई। बिहार चुनाव से पहले वोटर अधिकार यात्रा के दौरान भी सार्वजनिक मंच से पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी।
इस पर हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने कहा कि यह कांग्रेस के गिरते स्तर को दिखाता है। सिर्फ निराश, हताश और हारे हुए लोग ही ऐसी बातें करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की तस्वीर बदल दी है। आज देश हर क्षेत्र में तरक्की कर रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से देश की ग्लोबल पहचान बढ़ी है। विश्व के नेताओं और देशों के साथ मधुर संबंध बनाए। अनिल विज ने पूर्व पीएम को टारगेट करते हुए कहा कि कांग्रेस कार्यकाल के पीएम तो मीटिंग में जाकर सो जाते थे।
एसआईआर को लेकर विपक्ष के आरोपों पर अनिल विज ने कहा कि एसआईआर देशहित में है और यह वोटर लिस्ट के शुद्धिकरण के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जहां भी कांग्रेस ने फर्जी वोटों का सिस्टम बनाया था, उसे अब खत्म किया जा रहा है।
उन्होंने इतने वर्षों तक इन फर्जी वोटों के जरिए राज किया और वोटर लिस्ट में अलग-अलग इलाकों में फर्जी वोट बनाए गए थे, लेकिन अब इन वोटों को वेरिफाई नहीं किया जा सकता, इसलिए उन्हें हटाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि एसआईआर का मुद्दा विपक्ष की ओर से भ्रम फैलाने के लिए उठाया जा रहा है। जनता इनके भ्रम में नहीं आने वाली है।


