हरियाणा ने दिया भरोसा,दिल्ली को जारी रखेंगे पानी की आपूर्ति
दिल्ली में चौतरफा पेयजल संकट बढ़ता जा रहा है और ऐसे में हरियाणा की ओर से संकेत दिया है कि पानी आपूर्ति चल रही है लेकिन इसे गुरूवार से और बेहतर बना दिया जाएगा
नई दिल्ली। दिल्ली में चौतरफा पेयजल संकट बढ़ता जा रहा है और ऐसे में हरियाणा की ओर से संकेत दिया है कि पानी आपूर्ति चल रही है लेकिन इसे गुरूवार से और बेहतर बना दिया जाएगा।
हरियाणा के मुख्य सचिव की ओर से आई राहत वाली इस खबर के बाद ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर दिया कि हरियाणा से पानी आपूर्ति सुधर जाएगी और कल से स्थिति में सुधार हो जाएगा। दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के विधायक पंकज पुष्कर ने आज जल भ्रष्टïाचार का भंडाफोड़ का दावा करते हुए केंद्र व दिल्ली सरकार को संवेदनहीन बताया।
उन्होंने कहा कि जल आबंटन में अन्याय हो रहा है क्योंकि प्लांट की कुल आपूर्ति में 20 से 30 प्रतिशत की कमी के बीच तिमारपुर, माडल टाउन, आदर्श नगर, वजीरपुर, जंहागीरपुरी जैसे इलाकों की सप्लाई में 55 और 80 प्रतिशत की कमी की जा रही है।
भाजपानीत हरियाणा और उत्तर प्रदेश सरकारें संवेदनहीन हैं और वह 1996 के सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन नहीं कर रही हैं। उन्होंने कहा कि पानी का संरक्षण फैशन नहीं अनिवार्यता है, लेकिन आज तक इस बारे में कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।
दिल्ली जल बोर्ड पानी के बंटवारे में घोर भ्रष्टाचार कर रहा है। पंकज पुष्कर ने कहा कि इसीलिए आज विरोध प्रदर्शन करना पड़ा। पंकज पुष्कर ने बताया कि वजीराबाद वाटर वर्क्स जाकर छानबीन की तो पता चला कि पानी के बंटवारे को लेकर सरकार घोर अन्याय कर रही है और 14 मई को पहले प्लांट को 36, दूसरे को 39 और तीसरे संयंत्र को मात्र 20 एमजीडी पानी दिया गया।
15 मई को पहले संयंत्र को 36, दूसरे को 39 और तीसरे प्लांट को केवल 9 एमजीडी पानी दिया गया।
हरियाणा से पानी आपूर्ति सुधर जाएगी और कल से स्थिति में सुधार हो जाएगा : अरविंद केजरीवाल


