हरियाणा : तीन मोस्ट वांटेड गिरफ्तार
हरियाणा की सीआईए पुलिस ने कल हत्या के प्रयास और अन्य विभिन्न् धाराओं के तहत जींद के तीन केसों में मोस्ट वांटेड तीन आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया जबकि एक आरोपी फरार होने में कामयाब रहा
जींद। हरियाणा की सीआईए पुलिस ने कल हत्या के प्रयास और अन्य विभिन्न् धाराओं के तहत जींद के तीन केसों में मोस्ट वांटेड तीन आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया जबकि एक आरोपी फरार होने में कामयाब रहा।
सीआईए टीम जींद ने रोहतक पुलिस के सहयोग से मुठभेड़ के दौरान गांव टिटौली से आरोपी भोलू उर्फ सुमित, सुनील, संदीप गांव खरक राम जी को गिरफ्तार किया।
मुठभेड़ के दौरान भोलू के पैर में गोली भी लगी जबकि एक आरोपी सोनू भागने में कामयाब हो गया। इन आरोपियों को जींद पुलिस रोहतक से प्रोडक्शन वारंट पर लेगी ताकि सभी वारदातों का खुलासा हो सके।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ अरुण सिंह ने बताया कि जींद पुलिस को सूचना मिली कि खरकराम जी गांव के चार मोस्ट वांटिड रोहतक के गांव टिटौली में घूम रहे हैं।
जिसके बाद आरोपियों को घेरा गया। उन्होंने बताया कि इन चारों आरोपियों पर हत्या करने के प्रसास के तीन गंभीर मामले दर्ज हैं।


