हरियाणा रोडवेज हड़ताल चार दिन बढ़ी
कमेटी ने चार नवंबर जींद में ‘रोडवेज बचाओ-रोजगार बचाओ‘ राज्यस्तरीय रैली करने का ऐलान किया

हिसार। हरियाणा रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी ने 720 प्राइवेट बसें चलाने के प्रदेश सरकार के फैसले के खिलाफ 16 अक्टूबर से चल रही अपनी हड़ताल आज चार नवंबर तक बढ़ाने की घोषणा की।
तालमेल कमेटी के वरिष्ठ सदस्य दलबीर किरमारा, वीरेंद्र धनखड़ और हरिनारायण शर्मा आदि ने आज यहां जारी एक संयुक्त बयान में कहा कि प्रदेश में लंबी चल रही हड़ताल व जनता को हो रही असुविधा के लिए सीधे रूप से सरकार जिम्मेवार है।
तालमेल कमेटी नेताओं ने प्रदेश में जगह-जगह रोडवेज कर्मचारियों के धरनास्थल से टेंट उखाड़ने, उनके आंदोलन को बाधित करने व उनकी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी करके आतंकित करने की निंदा की और कहा कि इससे कर्मचारी डरने वाले नहीं है।
उन्होंने बताया कि रविवार की रैली में रैली में आगामी आंदोलन की घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा कि रैली में हड़ताल के समर्थन में सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा, हरियाणा संयुक्त कर्मचारी संघ, हरियाणा कर्मचारी महासंघ, ग्राम पंचायतों, परिषदों व खाप प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।
उन्होंने दावा किया कि रैली में सरकार द्वारा 720 निजी बसें हायर करने में किए गए बड़े भ्रष्टाचार का खुलासा किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि रोडवेज कर्मचारी अपनी सारी मांगों व समस्याओं को छोड़कर केवल एक ही मांग पर हड़ताल पर है। कर्मचारी नेताओं ने दोहराया कि सरकार यदि अब भी प्रदेश का माहौल सौहार्दपूर्ण रखना चाहती है तो सबसे पहले किलोमीटर स्कीम के तहत महंगी दरों पर हायर की जा रही बसों को हटाने की घोषणा करके कर्मचारियों पर की गई तमाम उत्पीडऩ की कार्रवाई वापिस लें।
'


