हरियाणा एक साथ सभी चुनाव के लिए तैयार: मनोहर लाल खट्टर
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज कहा कि उनका राज्य लोकसभा के साथ साथ विधानसभा और स्थानीय निकायों के चुनाव के लिए तैयार है

नयी दिल्ली। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज कहा कि उनका राज्य लोकसभा के साथ साथ विधानसभा और स्थानीय निकायों के चुनाव के लिए तैयार है लेकिन कानूनी बाधाओं के कारण देश में एक साथ चुनाव कराना संभव नहीं है।
खट्टर ने अपनी सरकार की चार साल की उपलब्धियों की जानकारी देने के लिए यहां हरियाणा भवन में बुलाये गये संवाददाता सम्मेलन में एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि वह राज्य में एक साथ चुनाव कराये जाने के लिए तैयार हैं लेकिन संवैधानिक बाध्यताओं के कारण तत्काल ऐसा कराना संभव नहीं है । देश में एक साथ चुनाव चुनाव कराये जाने की मुहिम चल रही है और अधिकतर राजनीतिक दल इसके लिए तैयार भी हो गये हैं।
उन्होंने कहा कि देश में एक साथ चुनाव कराने को लेकर 2024 तक सहमति बन सकती है। एक साथ चुनाव कराये जाने से चुनाव प्रचार में लगने वाले समय की बचत होगी और अलग अलग चुनाव कराये जाने से होने वाले खर्च में भी कमी आयेगी।
यह पूछे जाने पर कि वह अगला विधानसभा चुनाव किस विधानसभा क्षेत्र से लड़ेंगे तो श्री खट्टर ने कहा कि करनाल के लिए उनके मन में पहला स्थान है। वैसे बारह से अधिक क्षेत्र उनकी पसंद के हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का केन्द्रीय नेतृत्व और साथियों से विचार विमर्श के बाद ही उनके चुनाव लड़ने के बारे में अंतिम निर्णय लिया जा सकेगा।
वर्ष 2015..16 में उन्होंने राज्य के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया था और यह अभियान लगातार जारी है।


