हरियाणा: योग दिवस से पहले मैराथन दौड़ का आयोजन
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस से पहले 20 जून को प्रदेश के सभी जिलों में मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा
चंडीगढ़। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस से पहले 20 जून को प्रदेश के सभी जिलों में मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अमित झा ने यहां सभी जिला उपायुक्तों को वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग से निर्देश दिये, ताकि 21 जून के योग कार्यकम को उमंग उत्साह के साथ मनाया जा सके।
मैराथन दौड़ के लिये जिलों में रूटों का निर्धारण किया गया है ।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष योग दिवस का आयोजन प्रदेश के सभी जिलों, उपमंडलों तथा तहसीलों पर किया जाएगा। सभी कस्बों, गांवों तथा मोहल्लों में भी योग दिवस को मनाया जाएगा।
विज ने बताया कि केंन्द्र सरकार द्वारा भेजी गई योग के प्रोटोकॉल की बुकलेट तथा सीडी को सभी जिला मुख्यालयों पर भेजा जा रहा है ताकि एक घंटे के योग कार्यक्रम को सुचारू रूप से सम्पन्न किया जा सके।
उन्होंने बताया कि योग दिवस के कार्यक्रम के बाद जिला स्तर पर संगोष्ठी तथा कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा जिसमें विश्वविद्यालयों तथा महाविद्यालयों के प्राध्यापक तथा अन्य योग के जानकार भाग लेंगे।


