हरियाणा ओपन स्कूल अब हिमाचल व राजस्थान में भी खोलेगा स्टडी सेंटर
हरियाणा ओपन स्कूल भिवानी अब हिमाचल व राजस्थान में भी स्टडी सेंटर खोलने जा रहा है

पलवल। हरियाणा ओपन स्कूल भिवानी अब हिमाचल व राजस्थान में भी स्टडी सेंटर खोलने जा रहा है। पिछले तीन वर्ष से बोर्ड इस योजना पर काम कर रहा है परन्तु पड़ोसी राज्यों से सुविधा नहीं मिल पा रही थी अब शिक्षा आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पायलट प्रोजेक्ट द्वारा इस कार्य में सफलता मिलने पर प्रदेश की सीमाओं से सटे दिल्ली, पंजाब व उतराखंड के जिलों में भी स्टडी सेंटर खोले जा सकते हैं।
बता दे कि हरियाणा ओपन स्कूल के माध्यम से दसवी व दस जमा दो कक्षाओं का संचालन होता है और ओपन स्कूल उन बच्चो के लिए वरदान से कम नहीं जो किसी कारणवश स्कूल नहीं जा सकते है। सूत्र बताते हंै कि नेशनल ओपन स्कूल की तर्ज पर हरियाणा ओपन स्कूल का कार्यक्षेत्र और अधिक विस्तृत करने व शिक्षा आपके द्वार कार्यक्रम के तहत हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रशासन यह तैयारी कर रहा है। इस योजना के तहत पायलट प्रोजेक्ट में हिमाचल व राजस्थान के सीमावर्ती जिलों को लिया गया है।
इन जिलों में शिक्षा बोर्ड हरियाणा ओपन स्कूल के स्टडी सेंटर खोलेगा, ताकि परीक्षार्थी अपने नजदीकी एरिया में ही तैयारी कर सकें। इन स्टडी सेंटरों पर एक एक कोआर्डिनेटर नियुक्त होगा। ये स्टडी सेंटर दूसरे राज्यों के केवल उन्हीं जिलों में खोले जाने की योजना है, जो कि हरियाणा की सीमा से सटे हुए हैं और हर बार उक्त जिलों के छात्र हरियाणा ओपन स्कूल में आवेदन करते है। इन छात्रों की सुविधा के लिए उन्हीं के घर पर शिक्षा की सुविधा देने की योजना शिक्षा बोर्ड प्रशासन कर रहा है।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के इतिहास में यह पहली बार इस तरह का नया फैसला लिया जा रहा है। विभाग द्वारा इस पायलट प्रोजेक्ट के सफल होने के बाद बोर्ड प्रशासन प्रदेश की दूसरी सीमाओं से सटे अन्य राज्यों में भी स्टडी सेंटर खोलेगा। इससे आस-पास के सभी राज्यों के परीक्षार्थियों को काफी राहत महसूस होगी।
खंड शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल ने जानकारी दी कि स्टडी सेंटर खोलने की तैयारी चल रही है। साथ ही पड़ोसी राज्यों के बोर्डों के अधिकारियों से बात चल रही है। यदि वे अपने राज्यों में परीक्षा केंद्र उपलब्ध करवाएंगे तो परीक्षा का संचालन भी उन्हीं के जिलों में किया जा सकेगा। यदि परीक्षा केंद्र उपलब्ध नहीं होते हैं तो उस स्थिति में हरियाणा के सीमावर्ती जिलों में इन छात्रों की परीक्षा ली जाएगी।


