मशहूर पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी को हरियाणा हाईकोर्ट ने राहत दी ह
मानव तस्करी के मामले में जेल की सलाखों की सजा काट रहे बॉलीवुड एक्टर और मशहूर सिंगर दिलेर मेहँदी को 3 साल बाद हरियाणा हाईकोर्ट ने राहत दे दी है।

पंजाब: मानव तस्करी के मामले में जेल की सलाखों की सजा काट रहे बॉलीवुड एक्टर और मशहूर सिंगर दिलेर मेहँदी को 3 साल बाद हरियाणा हाईकोर्ट ने राहत दे दी है। हरियाणा हाईकोर्ट ने आखिरकार दिलेर की जमानत याचिका मंजूर कर ली है और उनके ऊपर लगे सज़ा पर रोक लगाते हुए कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है। दलेर मेंहदी को पटियाला पुलिस ने 14 जुलाई को गिरफ्तार किया था।
बक्शी सिंह नाम के एक शख्स ने पटियाला सदर थाने में 19 साल पहले दिलेर सिंह मेहँदी और उनके भाई शमशेर सिंह पर शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया गया था कि दलेर मेहंदी और उनके भाई ने अपनी मंडली के सदस्यों के रूप में कुछ लोगों को अवैध रूप से विदेश भेजने के लिए मोटे पैसे लिए।
2003 में सदर पुलिस स्टेशन में दर्ज पहली प्राथमिकी के अनुसार, ये आरोप लगाया गया था कि मेहंदी बंधुओं ने 1998 और 1999 में दो मंडलियां ली थीं, इस दौरान 10 लोगों को समूह के सदस्यों के रूप में अमेरिका ले जाया गया और अवैध रूप से वहीं छोड़ दिए गए थे। 2018 में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी की अदालत ने दोनों भाइयों को दोषी ठहराया था और उन्हें दो साल जेल की सजा सुनाई थी. हालांकि उन्हें बाद में जमानत दे दी गई थी।


