जल्द खुल सकती है टीकरी बॉर्डर
टीकरी बॉर्डर के आस-पास रहने वाले और उस रास्ते से गुजरने वाले लोगों के लिए एक राहत की खबर है.. 11 महीने के बाद अब टीकरी बॉर्डर खुल सकती है.. जी हां.. किसान मोर्चा इस बात को बखूबी समझता कि उसका आंदोलन सरकार के फैसले के खिलाफ है आम जनता के नहीं. इसलिए बॉर्डर पर सड़क का एक हिस्सा खोलने पर प्रशासनिक अधिकारियों से किसान संगठन चर्चा कर रहे हैं. तो दूसरी ओर यूपी में BJP को हराने की तैयारी भी किसानों की है..

किसान आंदोलन के चलते पिछले 11 महीने से बंद पड़ी टीकरी बॉर्डर के खुलने की आस अब जगने लगी है... बॉर्डर खुलवाने के लिए हरियाणा सरकार की हाई पावर कमेटी और संयुक्त किसान मोर्चा के प्रतिनिधियों के बीच बहादुरगढ़ में बातचीत शुरू हुई. इस बातचीत में प्रशासनिक अधिकारी, SKM के प्रतिनिधि और व्यापारियों के प्रतिनिधि शामिल हुए. पहले दौर की बातचीत में दोनों पक्षों ने रास्ता खोलने की संभावनाएं देखने के लिए टीकरी बॉर्डर का दौरा भी किया. किसान इस मसले पर पहले ही अपना रूख साफ कर चुके हैं कि वो नहीं चाहते कि उनकी वजह से स्थानीय लोगों को कोई परेशानी हो, वे बस अपनी आवाज़ दिल्ली तक पहुंचाना चाहते हैं... बैठक शुरू होने से पहले किसान नेता अमरीक सिंह ने कहा था कि हम दिल्ली जा रहे थे। जंतर मंतर पर धरना देना चाहते थे। लेकिन सरकार ने रास्ते रोक दिए। अब भी सरकार ने रास्ते बंद कर रखे हैं। खोलना तो सरकार का ही काम है। आम लोगों को हो रही दिक्कतों के चलते ही हरियाणा सरकार ने ये पहल की है.. दरअसल हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से कुछ वक्त पहले गांवों के लोगों ने मुलाकात की थी. जिसमें व्यापारी और दुकानदारों ने हो रहे नुकसान को लेकर चिंता जताई थी.. आसपास के ग्रामीण भी चाहते हैं कि कम से कम एक तरफ का रास्ता खोल दिया जाना चाहिए... संयुक्त किसान मोर्चा भी अपना पूरा सहयोग करने को तैयार है. जनता की परेशानी को देखते हुए किसान संगठन सड़क खोलने को तैयार होते भी दिख रहे हैं. लेकिन मोदी सरकार की घेराबंदी का कोई मौका छोड़ने को वो तैयार नहीं है. और मोदी सरकार की घेराबंदी का सबसे बड़ा मौका हैं यूपी विधानसभा चुनाव. किसान पहले ही साफ कर चुके हैं कि वो यूपी में बीजेपी का विरोध करेंगे. भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि ''मैं किसानों से अनुरोध करूंगा कि वे आने वाली विधानसभा चुनाव में बीजेपी को वोट न दें. टिकैत ने कहा कि विधानसभा चुनाव में हम न तो कोई उम्मीदवार उतारेंगे और न ही किसी राजनीतिक दल का समर्थन करेंगे. लेकिन बीजेपी को वोट न देने की अपील जरूर करेंगे.


