उकलाना हलके में गांवों को जोड़ने के लिये सड़कें बनाएगी हरियाणा सरकार
हरियाणा सरकार ने उकलाना हलके में एक गांव को दूसरे गांव से जोड़ने वाले कच्चे रास्तों पर तीन नई सड़कें बनाने के लिए लगभग 10 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की है

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने उकलाना हलके में एक गांव को दूसरे गांव से जोड़ने वाले कच्चे रास्तों पर तीन नई सड़कें बनाने के लिए लगभग 10 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की है।
राज्य के पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्य मंत्री अनूप धानक ने बताया कि उकलाना हलके में लोक निर्माण विभाग(भवन एवं सड़कें) द्वारा बनाए जाने वाली नई सड़कों के लिये सरकार ने प्रशासनिक मंजूरी दे दी है। ये तीनों नई सड़कें 18 फुट चौड़ी की जाएंगी। उन्होंने बताया कि पनिहारी से कापड़ो गांव तक लगभग छह किलोमीटर, सौथा से कापड़ो तक लगभग 2.50 किलोमीटर तथा मतलोडा से हसनगढ़ तक लगभग 4.50 किलोमीटर लम्बी सड़क बनाई जाएगी।
इन तीनों सड़कों के लिये जल्द टेंडर जारी कियेे जाएंगे। इन सड़कों के बनने से एक ओर जहां आमजन को एक गांव से दूसरे गांव जाने में सुविधा मिलेगी वहीं किसान अपने खेत खलिहान से अपनी फसलें लेकर सुगमता के साथ अनाज मंडी पहुंचा सकेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सभी कच्चे सम्पर्क मार्गों पर पक्की सड़क बनाने की घोषणा कर चुकी है तथा इन सभी सड़कों को जल्द पक्का कराया जाएगा।


