हरियाणा सरकार का मीडिया को लेकर तुगलकी फरमान
हरियाणा की खट्टर सरकार ने सेल्फी पत्रकारों और सवाली पत्रकारों से छुटकारा पाने का उपाय निकाल लिया है और बाकायदा इसके लिए हुक्म जारी किया गया है।

हरियाणा। हरियाणा की खट्टर सरकार ने सेल्फी पत्रकारों और सवाली पत्रकारों से छुटकारा पाने का उपाय निकाल लिया है और बाकायदा इसके लिए हुक्म जारी किया गया है। सोनीपत प्रशासन ने एक तुगलकी फरमान जारी करते हुए पत्रकारों को मुख्यमंत्री से दूर रहने की सलाह दी है।
जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी ने यह पत्र जारी किया। जिसमें सभी पत्रकारों को बाइट लेते समय या प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री से दूर रहने को कहा गया। प्रशासन के पत्र के मुताबिक पत्रकारों द्वारा बार-बार पूछताछ करना मुख्यमंत्री की सुरक्षा में बाधा पहुंचाता है। अगर पत्रकारों को कोई सवाल करना है तो उसके लिए उन्हें केवल एक बार ही अनुमति मिलेगी और साथ ही कैमरामैनों को चेताया कि मुख्यमंत्री के पास बार-बार कैमरा न ले जाया जाए और प्रेस कांफ्रेस के दौरान मुख्यमंत्री से उचित दूरी बनाए रखें।
इस नियम की अवहेलना करने पर धमकी भरे तरीके से कहा गया है कि अगर लापरवाही पाई जाती है तो आप सभी खुद जिम्मेदार होंगे, वहीं जब इस फरमान पर विरोध शुरु हुआ तो, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के मीडिया सलाहकार ने इससे पल्ला झाड़ लिया। अमित आर्य का कहना है कि सोनीपत जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी पत्र का सरकार और जनसंपर्क विभाग से कोई लेना देना नही है।


