Begin typing your search above and press return to search.
हरियाणा : कार और स्कूटी की भिड़ंत में पिता की मृत्यु, पुत्र-पुत्री घायल
हरियाणा में हिसार-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर ढाणा गांव के पास आज सुबह कार और स्कूटी की टक्कर में एक व्यक्ति की मृत्यु

हिसार। हरियाणा में हिसार-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर ढाणा गांव के पास आज सुबह कार और स्कूटी की टक्कर में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई तथा दो अन्य घायल हो गये।
पुलिस ने कहा इस घटना में स्कूटी सवार हरिचंद(50) की मौके पर ही मौत हो गई तथा उनके पुत्र गोविंद और पुत्री पल्लवी गम्भीर रूप से घायल हो गए।
हरिचंद स्कूटी पर अपने बच्चों के साथ मुंढाल जा रहे थे। ढाणा गांव के पास पहुंचते ही एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
घायलों को हांसी के सिविल अस्पताल में पहुंचाया जहां से उनकी गम्भीर हालत देखते हुए डाक्टरों ने उन्हें हिसार रैफर कर दिया। हादसे के बाद कार चालक मौके पर ही कार छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने कार कब्जे में लेकर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
Next Story


