हरियाणा कर्मचारी महासंघ शामिल होगा 3 जुलाई के आंदोलन में
हरियाणा कर्मचारी महासंघ ने शुक्रवार, 3 जुलाई को केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर केंद्र व प्रदेश सरकार की जनविरोधी आर्थिक नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने की घोषणा आज की

फरीदाबाद । हरियाणा कर्मचारी महासंघ ने शुक्रवार, 3 जुलाई को केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर केंद्र व प्रदेश सरकार की जनविरोधी आर्थिक नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने की घोषणा आज की।
महासंघ की जिला कार्यकारिणी की जिला अध्यक्ष सुनिल खटाना की अध्यक्षता में आज हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में कहा गया कि सरकारी विभागों के निजीकरण, ठेका प्रणाली से शोषण, नई पेंशन नीति, श्रम कानूनों में कर्मचारी विरोधी संशोधनों, कार्यघंटे आठ से बढ़ाकर 12 करने समेत केंद्र व प्रदेश की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ यह प्रदर्शन होगा।
बैठक में सरकारी विभागों में छंटनी, कर्मचारियों का एलटीसी और डीए बंद करने के निर्णयों पर भी सवाल उठाये गये और पीटीआई शिक्षकों की बर्खास्तगी के खिलाफ प्रदर्शन व सफाई कर्मचारियों के मुद्दों समेत नगर निगमों के कर्मचारियों के जारी विरोध प्रदर्शन का समर्थन भी किया गया।


