हरियाणा के निर्वाचित महापौरों ने की मोदी से मुलाकात
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य के पांच नगर निगमों के नवनिर्वाचित महापौरों के साथ आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की

नयी दिल्ली। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य के पांच नगर निगमों के नवनिर्वाचित महापौरों के साथ आज यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।
संसद भवन में प्रधानमंत्री कार्यालय में हुई इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री के साथ हरियाणा से राज्यसभा सांसद अनिल जैन, भारतीय जनता पार्टी के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला, हरियाणा प्रदेश भाजपा संगठन महामंत्री सुरेश भट्ट और महामंत्री संदीप जोशी भी मौजूद थे।
मोदी से मुलाकात करने वाले महापौरों में रोहतक से मनमोहन गोयल, करनाल से रेणु बाला गुप्ता, हिसार से गौतम सरदाना, यमुनानगर से मदन सिंह चौहान और पानीपत की अवनीत कौर शामिल थे।
बाद में बराला ने हरियाणा भवन में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार ने नगर निगमों के महापौर पद के चुनाव प्रत्यक्ष रूप से करवाने का नीतिगत निर्णय लिया जिससे नगर निगमों की प्रणाली में स्थिरता आ सकेगी।


