हरियाणा: पुलिसकर्मी की जोहड़ में डूबने से मौत, हत्या का मामला दर्ज
हरियाणा में हिसार जिले के सदर थाना हांसी अंतर्गत भाटला गांव में एक पुलिसकर्मी दयाकिशन (56) की सोमवार रात जोहड़ में डूबने से मौत हो गई

हिसार। हरियाणा में हिसार जिले के सदर थाना हांसी अंतर्गत भाटला गांव में एक पुलिसकर्मी दयाकिशन (56) की सोमवार रात जोहड़ में डूबने से मौत हो गई।
पुलिस ने इस सम्बंध में मृतक के पुत्र सुमेश की शिकायत पर चौकी प्रभारी सहायक पुलिस निरीक्षक धर्मबीर और गांव में स्थित एक पेट्रोल पम्प के मालिक कृष्ण के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी जंगबीर ने बताया कि सोमवार रात भाटला वाॅटर वर्क्स कर्मचारी दिलबाग ने फोन कर सूचित किया कि एक पुलिसकर्मी गांव के जोहड़ में डूब गया है जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दयाकिशन को जोहड़ से निकालकर अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दयाकिशन चरखी दादरी जिले के कलाली गांव का रहने वाला था।
मृतक के बेटे सुमेश ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले उसके पिता का गांव भाटला में स्थित पेट्रोल पम्प मालिक कृष्ण से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। बाद में इन दोनों के बीच समझौता भी हो गया था लेकिन चौकी प्रभारी धर्मबीर उसके पिता को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था आैर उसने पम्प मालिक कृष्ण से उसके पिता के खिलाफ शिकायत दिलाई दी। ये दोनों उसके पिता को सबक सिखाने की धमकी दे रहे थे।
सुमेश ने कहा कि जोहड़ में इतना पानी नहीं है कि उसके पिता उसमें डूब जाते। उसने धर्मबीर और कृष्ण पर उसके पिता की हत्या करने का आरोप लगाया है।


