हरियाणा : बुनकर नीति की घोषणा 30 मई को
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर राज्य की बनुकर नीति की घोषणा 30 मई को चंडीगढ़ में करेंगे

हिसार। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर राज्य की बनुकर नीति की घोषणा 30 मई को चंडीगढ़ में करेंगे।
यह जानकारी आज सांसद सुभाष चंद्रा ने एक स्थानीय जनसभा को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने बताया कि अगले छह महीने में प्रदेश सरकार खाद्य प्रसंस्करण नीति भी लेकर आ रही है।
इससे जहां प्रदेश के हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा वहीं किसानों को उनकी फसलों के ज्यादा दाम मिल सकेंगे। श्री चंद्रा ने कहा कि इसके अलावा 80 एकड़ जमीन में टेक्सटाइल पार्क के लिए रिजर्व करवाई गई है।
सरकार का प्रयास है कि प्रदेश से बाहर चली गयी इकाइयोंं को वापस लाया जाए। कपास का इस्तेमाल प्रदेश में ही कपड़े बनाने पर होना चाहिए और यहां से वस्त्र बनकर दूसरे प्रदेशों को जाने चाहिए।
उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर भ्रष्टाचार पर पूरी तरह से रोक लगी है एवं उनकी सरकार तीन साल से देश हित में कार्य कर रही है।


