हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर की दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात
बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में श्री खट्टर कहा कि मुलाकात के दौरान केंद्रीय मंत्री को चल रहे किसान आंदोलन के संदर्भ में जानकारी दी गई

नई दिल्ली। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज यहां केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात कर उन्हें राज्य में कोरोना की स्थिति, इससे बचाव हेतु किए जा रहे प्रबंधों और आगामी रणनीतियों तथा किसान आंदोलन के सम्बंध में भी स्थिति से अवगत कराया।
बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में श्री खट्टर कहा कि मुलाकात के दौरान केंद्रीय मंत्री को चल रहे किसान आंदोलन के संदर्भ में जानकारी दी गई। इस विषय में विचार विमर्श के बाद शीर्ष नेतृत्व के अनुसार आगे बढ़ेंगे। हिसार घटनाक्रम को लेकर सवाल पर उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण विषय श्री शाह के समक्ष रखा गया है। वह भी इस बात से सहमत हैं कि अस्पताल के कार्य का विरोध करना उचित नहीं है। केंद्रीय नेतृत्व को यह भी जानकारी दी गई कि कल शाम को दोनों पक्षों और पुलिस के बीच बातचीत हुई है और अब उन्होंने आगे इस प्रकार का विरोध करना स्थगित कर दिया है।
राज्य सरकार की ओर से किसानों के टीकाकरण के इंतजाम के सम्बंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस विषय पर केंद्रीय स्तर पर जानकारी दे दी गई है। धैर्य रखकर आगे बढ़ा जाएगा सभी चीजों का हल निकलेगा। उन्होंने कहा कि ब्लैक फंगस को लेकर सरकार दवाई का आयात कर रही है, उसके बाद दवाई के वितरण की योजना बनाई जाएगी।


