हरियाणा का बजट भी केंद्र की तर्ज पर सभी वर्गों के लिए हितकारी होगा : खट्टर
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि इसी माह में प्रस्तुत होने वाला राज्य का बजट भी केंद्र सरकार की तर्ज पर सभी वर्गों के लिए हितकारी होगा

पानीपत। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि इसी माह में प्रस्तुत होने वाला राज्य का बजट भी केंद्र सरकार की तर्ज पर सभी वर्गों के लिए हितकारी होगा।
श्री खट्टर ने समालखा के जौरासी गांव में एक रैली को सम्बोधित करते हुये कहा कि समालखा शहर की नगर पालिका की सीमा को भी बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा खेतों के तीन और पांच करम के रास्ते पक्के किए जाएंगे तथा विधायक 25 किलोमीटर के रास्ते इसी चरण में पक्के करा सकते हैं। अगले चरण में 100 किलोमीटर तक के रास्ते पक्के किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बीपीएल कार्ड बनाने के लिये ऑनलाईन आवेदन शुरू किए गए हैं जो एक महीने तक चलेंगे। इसके बाद सर्वेक्षण कराया जाएगा और बीपीएल के साथ जिनके एपीएल और ओपीएच के कार्ड नहीं हैं वे भी इसमें आवेदन कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार काला अम्ब में 10 एकड़ क्षेत्र का भव्य सौन्दर्यीकरण कर वहां सभागार, डिजिटल संग्राहलय और ओपन थियेटर का भी निर्माण करेगी। इसके अलावा जीटी रोड़ पर चार एकड़ क्षेत्र में लाईट एं साऊं शौ कराने की व्यवस्था की जाएगी और सौधापूर में सम्राट विक्रमादित्य का भव्य समारक बनाया जाएगा।
श्री खट्टर ने इस मौके पर लगभग 53 करोड़ रूपये की सात परियोजनाओं का समालखा को तोहफा भी दिया। उन्होंने समालखा हल्के के ग्रामीण और शहर क्षेत्र में विकास कार्यों के लिये क्रमश: दस औरा पांच करोड़ रुपये देने की भी घोषणा की। उन्होंने गुरुद्वारा, पंजाबी रामलीला सभा और रविदास छात्रावास के लिए 11-11 लाख रुपये देने की भी घोषणा की। उन्होंने ड्रेन संख्या छह के तीन किलोमीटर का रास्ता पक्का कराने, किवाना से मनाना तक सड़क का निर्माण करने, समालखा से बिहौली सड़क फोर लेन करने, गढ़ी छाजू में व्यायामशाला बनाने, गढ़ी छाजू से मतनौली, जीटी रोड़ से मच्छरौली, जीटी रोड़ से झटीपूर, गढ़ी छाजू से भापरा तक सड़कें बनाने, सरकारी अस्पताल में शवगृह बनाने, समालखा के वार्ड संख्या छह में शहीद के नाम लाईब्रेरी, जौरासी से करहंस तक सड़की चौड़ी करने की भी घोषणाएं की।
मुख्यमंत्री कहा कि सरकार ने बिजली की निर्बाध आपूर्ति करने और लोगों को बिजली बिल माफी योजना के तहत राहत प्रदान करते हुए उनके 3500 करोड़ रुपये माफ किए हैं और प्रदेश के 3200 गांवों में म्हारा गांव-जगमग गांव योजना के तहत 24 घंटे बिजली दी जा रही है। पंचकुला, सिरसा, अंबाला, गुरुग्राम, फरीदाबाद और फतेहाबाद सहित अन्य विभिन्न जिले म्हारा गांव-जगमग गांव योजना के तहत कवर किए जा चुके हैं। रेवाड़ी और यमुनानगर भी शीघ्र ही इस योजना के तहत कवर होंगे।
उन्होंने कहा कि गरीबों के ईलाज के लिये केंद्र की आयुष्मान योजना में पांच लाख तक के ईलाज का प्रावधान किया गया है। गरीब, असंगठित मजदूरों, खेत में काम करने वाले मजदूरों के लिए यह योजना वरदान साबित होगी, साथ ही साथ इस वर्ग के लिए पैंशन योजना भी बनाई है। प्रधानमंत्री नरें मोदी ने छोटे किसानों को पेंशन देने का प्रावधान किया है और साल में गरीब किसान के खाते में छह हजार रुपये आएंगे। उन्होंने किसानों के लिये भावांतर भरपाई योजना, केंद्र द्वारा सामान्य वर्ग के गरीब तबके को दस प्रतिशत आरक्षण देने, राज्य सरकार द्वारा शुरू किये गये सरल केंद्र, अंत्योदय भवन, अटल सेवा केंद्रों, ऑनलाईन तबादला नीति का भी जिक्र किया।
श्री खट्टर ने इस मौके पर 28 करोड़ की लागत से बने 100 बिस्तरों के अस्पताल और बिहौली रोड़ पर 27 लाख से बने पूर्व सैनिकों के लिए हॉल का उदघाटन किया। उन्होंने गढ़ी छाजू में 2.5 करोड़ रुपये से बनने वाले 33 केवी सब स्टेशन, 80 लाख रुपये से बनने वाली पंजाबी धर्मशाला, 12.5 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित अंडरपास और समालखा बिहोली रोड़ पर ड्रेन संख्या-दो पर पुल का शिलान्यास भी किया।
इस अवसर पर परिवहन एवं आवास मंत्री कृष्णलाल पंवार, विधायक महिपाल ढांढा, रोहिता रेवड़ी, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जैन, प्रदेश महामंत्री संजय भाटिया, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रमोद विज के साथ अन्य स्थानीय नेता और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे।


