हरियाणा : घर से भागे प्रेमी युगल ने जहर खाया, युवती की मृत्यु
हरियाणा के सिरसा जिले से भागे एक प्रेमी युगल ने राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में पीलीबंगा थाना क्षेत्र में जहर खा लिया जिससे युवती की मृत्यु

श्रीगंगानगर। हरियाणा के सिरसा जिले से भागे एक प्रेमी युगल ने राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में पीलीबंगा थाना क्षेत्र में जहर खा लिया जिससे युवती की मृत्यु हो गई।
सूत्रों ने आज कहा कि हरियाणा के सिरसा जिले में रोड़ी कस्बा निवासी युवती पालो (25) और अमृत उर्फ कुलदीप (25) प्रेम संबंध के चलते गत तीन जुलाई को अपने घरों से कहीं चले गये। इस पर पालो और कुलदीप की तलाश करते हुए पालो के परिजन कल शाम को हनुमानगढ़ जिले में पीलीबंगा थाना क्षेत्र के एक गांव में पहुंचे।
जहां उन्होंने गुरुद्वारा साहब में ग्रंथी का काम कर रहे कुलदीप को पालो के साथ पकड़ लिया। वे दोनों को वापस हरियाणा लेकर जा रहे थे कि पीलीबंगा के निकट एक होटल पर चाय पानी के लिए रुके तो कुलदीप और पालो ने सेल्फास की गोलियां खा ली।
सूत्रों ने कहा कि दोनों को सूरतगढ़, गंगानगर और अंत में सिरसा ले जाया गया लेकिन पालो ने रास्ते में दम तोड़ दिया जबकि कुलदीप की स्थिति गंभीर बताई गई है। पीलीबंगा पुलिस ने कहा कि इस मामले की आगे जांच सिरसा जिले में संबंधित थाने की पुलिस कर रही है।


